Advertisement
17

india

alt
O P Baba Temple In Siachen: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जमरदस्त तनाव है. दोनों देशों की तरफ से ‌आर-पार जंग लड़ने की बात हो रही है. पाकिस्तान ने तो भारत से जंग लड़ने के लिए दुनिया से मदद मांगी है. भारत डंके की चोट पर पाकिस्तान के आतंकियों को मिटा देने की बात कर रहा है. भारतीयों सैनिकों ने जिस तरह से हुंकार भरी है. इसके बाद पूरे पाकिस्तान में हाहाकार मचा है. इस मौके पर हम आपको एक ऐसे सैनिकों की मंदिर के बारे में बताएंगे जो भारत की सैनिकों की हिफाजत करते हैं. उस मंदिर का नाम है ओपी मंदिर. यह मंदिर भारत के उस  जगह पर है, जहां यमराज भी जाने से डरे, यानी दुनिया की सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन में यह मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि वहां कड़ाके की ठंड और सीमा की तमाम चुनौतियों के बाद भी ओपी बाबा जवानों की रक्षा करते हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये ओपी बाबा.  

Trending news

;