Aquarius Rashi Today: दैनिक राशिफल के अनुसार आज कुंभ राशि के लोग सहयोगियों से वार्तालाप करते समय विनम्रता का प्रयोग करें, अन्यथा कठोर वाणी उनका दिल दुखा सकती है. जिन बच्चों की परीक्षा नज़दीक हैं उन्हें याद करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव इसमें सफलता दिलाने वाला है. घर में यदि आप छोटे हैं तो परिवार के विवाद में बोलने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़े लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा. हेल्थ में पाचन तंत्र से संबंधित रोगों के प्रति सावधान रहें, इसके लिए आपको कब्जियत की शिकायत न होने पाएं इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - व्यापारी वर्ग पैसे का लेन-देन कैश लेने के बजाए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही करें, अंतरिक्ष की स्थिति आर्थिक हानि करा सकती है.


करियर राशिफल - सहकर्मियों से बातचीत में शालीन रहें, मीठे वचन सबको अच्छे लगते हैं.


सेहत राशिफल - डाइजेस्टिव रोगों को लेकर अलर्ट रहें, त्योहार है तो भी सोच समझ कर ही खाएं कॉन्स्टिपेशन की आशंका है.


रिलेशनशिप राशिफल - परिवार में छोटे सदस्यों को घरेलू विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, शांत रहें.