Libra Rashi Today: दैनिक राशिफल के अनुसार आज तुला राशि के लोग ऑफिशियल कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें क्योंकि कहीं आप अधीर होकर काम में बड़ी गलती न कर बैठें. युवा वर्ग भावनाओं पर नियंत्रण रखें और ग़लतियों को पुनः न दोहराएं, आशंका है कि आप भावनाओं में बहकर गलत निर्णय ले सकते हैं. घर परिवार में सामंजस्य बनाने की कोशिश करें, कुछ कारणों से परिजन आप से नाराज हो सकते हैं और आप उनसे. इस तरह से आज रूठने मनाने का दिन रहने वाला है. सेहत में योग, एक्सरसाइज मॉर्निंग वॉक इन्हें नियमित रूप से करते रहें क्योंकि इनका तालमेल आपके जीवन शैली को अच्छा रखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - बड़े व्यापारी उधार में सौदा कम करें यदि करना ही पड़ता है तो पुख्ता कागजी कार्यवाही कर लें.


करियर राशिफल - कार्यस्थल पर आप जो भी काम करें पूरी सावधानी के साथ करें ताकि उसमें कोई चूक न होने पाए. 


सेहत राशिफल - स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए दिनचर्या नियमित करने के साथ ही डेली व्यायाम करते रहना चाहिए. 


रिलेशनशिप राशिफल - परिवार में सामंजस्य न बन पाने पर कोई नाराज हो सकता है, उसको मनाने मे दूसरा रूठेगा.