Akshaya Tritiya 2023 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. बता दें कि मांगलिक कार्यों के लिए इस दिन को बेहद शुभ माना गया है. इतना ही नहीं, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी आदि खरीदना बहुत शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे हैं. जानें अक्षय तृतीया की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय तृतीया 2023 तिथि


हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि इस बार 22 अप्रैल के दिन पड़ रही है. बता दें कि इस दिन तृतीया तिथि का आरंभ शनिवार सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर47 मिनट तक रहेगी. ऐसे में इस बार 22 अप्रैल को ही अक्षय पर्व मनाया जाएगा.  


अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने और सोना-चांदी खरीदने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. बता दें कि पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल सुबह 07 बजकर 49 मिनट शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. 


अक्षय तृतीया 2023 का महत्व


शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के शुभ दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होते हैं. कहते हैं कि इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना गया है. धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है. इसलिए ही इस दिन ज्यादा से ज्यागा सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है. इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है. 


अक्षय तृतीया 2023 पर होगा इन 6 महायोगों का निर्माण


आयुष्मान योग- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार22 अप्रैल को सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा. 


सौभाग्य योग- 22 अप्रैल सुबह 9 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल से सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा. 


त्रिपुष्कर योग - अक्षय तृतीया के दिन सुबह 05 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर  सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक त्रिपुष्कर रहेगा. 


रवि योग- इस दिन रात में 11 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल 05 बजकर 48 मिनट तक रवि योग रहेगा. 
 
सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग- रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक इस योग का निर्माण होगा. 


अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना और चांदी खरीदने का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन सोना चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर  23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक है. यानी आज पूरा दिन में कभी भी सोना आदि खरीद सकते हैं. वहीं, 23 अप्रैल 2023 सुबह 5 बजकर 48 मिनट से 7 बजकर 47 मिनट तक भी सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त है. 



पनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)