Auspicious Rajyog: हिंदू पंचांग के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर ही गोचर करता है. इस गोचर से कई शुभ तो कई अशुभ योगों का निर्माण होता है. 22 अप्रैल को देवगुरु बृहस्पति मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. गुरु के मीन में गोचर करते ही यहां 3 राजयोगों का निर्माण होगा. इन योगों में बुधादित्य राजयोग, गजकेसर राजयोग और हंस योग शामिल है. ज्योतिष शास्त्र में इन तीनों ही योगों को बहुत ही शुभ माना गया है. और इनका असर सभी राशियों पर साफ दिखाई देगा. लेकिन इन 3 राशि वालों के लिए ये राजयोग बेहद शुभ रहने वाले हैं. जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि में बनने वाले तीन राजयोग कर्क राशि वालों के लिए भाग्यशाली साबित होंगे. बुधादित्य राजयोग के चलते कर्क राशि वाले जातकों का भाग्योदय होगा. इतना ही नहीं, इन्हें कॉम्पीटिशन एग्जाम में सफलता हासिल हो सकती है. वहीं, रोजगार के सिलसिले में भी इन्हें कोई लंबी यात्रा का अवसर मिल सकता है, जो कि आगे चलकर इन राशि के जातकों के लिए लाभदायी सिद्ध होगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता मिलेगी.


धनु राशि


इस राशि के जातकों के लिए भी ये राजयोग बेहद लाभदायी रहने वाला है. बता दें कि इनके चौथे घर में हंस राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में इन राशि वाले जातकों के भौतिक सुखों में इजाफा होगा. अगर कोई नई प्रॉपर्टी आदि खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान इन्वेस्ट कर सकते हैं. रियल एस्टेट बिजनेस से जुडे़ लोगों को भी कई गुणा लाभ होगा. लग्जरी आइटम्स पर भी पैसा खर्च किया जा सकता है.


मीन राशि


बता दें कि इस राशि के स्वामी ग्रह गुरु ही हैं. ऐसे में इसी राशि में 3 राजयोग बनने जा रहे हैं, जो कि भविष्य के लिए सुख फलदायी होंगे. इस दौरान जिस काम में हाथ डालेंगे, उसी काम में सफलता पाएंगे. प्रेम संबंधों में आगे बढ़ेंगे. दांपत्य जीवन में भी इस दौरान खुशियां देखने को मिलेंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से ये समय अनुकूल रहने वाला है. वहीं, करियर में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)