May Month Born People Personality: क्या आपका या आपके किसी नियरेस्ट डियरेस्ट का बर्थ मंथ मई का महीना है तो आप जान लीजिए उनके बारे में. कौन-कौन से ऐसे गुण हैं जो आपमें जन्मजात हैं. मई माह में जन्मे लोगों की कल्पना शक्ति बहुत अधिक होती है. अपनी कल्पना शीलता के कारण ही आप में साहित्य सृजन की अद्भुत क्षमता होती है, आप किसी भी विषय पर कल्पना करते हुए गहराई तक पहुंच जाते हैं. साहित्य और कला में इनकी गहरी रुचि होती है. इसके साथ ही आप हमेशा जोश से भरपूर होते हैं और किसी के कहे में नहीं आते हैं, अपने दिल की ही सुनते हैं और फिर उसी हिसाब से आगे का वर्किंग प्लान तैयार करते हैं. अपने दिल की सुनने के कारण ही यह किसी दूसरे से इंसपायर्ड नहीं होते हैं बल्कि खुद ही अपने प्रेरक बन जाते हैं और किसी भी परिस्थिति में यह खुद से ही बात करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफलता चूमती है इनके कदम


मई माह में जन्म लेने वालों का दिमाग काफी तेज होता है, किसी भी मामले में बहुत ही तेजी से सारे पक्षों को समझ कर निर्णय लेते हैं और जटिल से जटिल कामों को भी सरलता से कर लेते हैं. किसी भी कार्य को करने के लिए आप बहुत जिद्दी स्वभाव के होते हैं और जो ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए जो डेडलाइन तय कर लेते हैं तो कार्य को उसके पहले ही पूरा करने की जिद्द रहती है. मेहनती और जिद्दी होने के कारण ही सफलता इनके चरण चूमती है और हर काम में यह सफलता की इबारत लिखते हुए जीवन में आगे बढ़ते जाते हैं.


कठोर होता है इनका दिल 


जहां तक संवेदनशीलता का सवाल है इनका दिल कुछ कठोर ही होता है, इस कारण इनके सामने यदि कोई अपनी दयनीय स्थिति बता कर लाभ लेना चाहे तो यह पसीजते नहीं हैं.