वृष राशि के लोग बजट पर रखें कंट्रोल? ग्रह ले रहे आपकी परीक्षा
सितंबर माह में वृष राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में कठोर मेहनत और कार्यभार का सामना अधिक करना पड़ेगा. ग्रह आपकी ईमानदारी की परीक्षा ले सकते हैं. ग्रहों की स्थिति के चलते इस माह अधिक खर्च बजट डगमगा सकता है.
Taurus Monthly Horoscope: सितंबर माह में वृष राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में कठोर मेहनत और कार्यभार का सामना अधिक करना पड़ेगा. ग्रह आपकी ईमानदारी की परीक्षा ले सकते हैं. ग्रहों की स्थिति के चलते इस माह अधिक खर्च बजट डगमगा सकता है. यह खर्च शिक्षा मकान, भूमी या फिर धार्मिक यात्रों पर बढ़ेगा. खर्च बढ़ने के साथ ही किसी तरीके से अनचाहा नुकसान भी हो सकता है. आपको स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए. जिनका वजन अधिक है उन्हें अधिक ध्यान देने की जरूरत पड़ने वाली है.
कार्यक्षेत्र
आइए जानते हैं सितंबर में वृष राशि वालों के लिए कैसी रहेगी स्थितियां. जहां तक कार्यक्षेत्र का प्रश्न है भाग्य का साथ कुछ कम ही रहेगा, इसलिए कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. निरंतर और कठिन परिश्रम से ही आपको सफलता प्राप्त होगी. अचानक नौकरी में बदलाव व ट्रांसफर की संभावना बन सकती है, इस स्थिति का सामना करने के लिए आपको तैयार रहना होगा. करियर के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रह आपकी ईमानदारी को परखने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में अन्य काम के साथ ऑफिस में दबाव का सामना भी करना पड़ सकता है.
कारोबार
कारोबारियों को आर्थिक मामलों में कठिनाई आ सकती है, क्योंकि इस समय प्रचार-प्रसार में खर्चे बढ़ेंगे. माह मध्य में कुछ आर्थिक नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. थोक के व्यापार में इस बार लाभ होने की संभावना कम दिखाई दे रही है. मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको अच्छी कार्ययोजना बनानी चाहिए नहीं तो सहयोग की कमी और सही योजना न बनाने के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है. नया स्टॉक लेते समय पैसे का लेनदेन साफ सुथरा रखें, ऐसा न करने से आर्थिक रूप से अधिक नुकसान हो सकता है.
करियर
युवाओं को करियर के क्षेत्र में सफलता तभी संभव हो पाएगी जब वह निरंतर कठिन परिश्रम के लिए तैयार रहेंगे. करियर के मामले में ग्रोथ कुछ कमजोर नजर आ रही है. जो युवा प्रेम संबंधों से जुड़े हैं, उनकी पार्टनर के साथ तालमेल में कमी हो सकती है लेकिन समय रहते वह ठीक भी होती चली जाएगी. यह समय सगाई या विवाह करने के लिए ज्यादा फलदायी नहीं रहेगा, यदि रिश्ता दूसरे रिलेजन या फिर विदेश से जुड़े हुए है तो बहुत ही सोच समझकर हामी भरनी चाहिए.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन में इस माह कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा. परिवार में सदस्यों के बीच विवाद व बेवजह की बहस हो सकती है जो घर की खुशियों को छीनने का काम करेगी. परिवार में खुशियों के लिए सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल बिठाना होगा. इसकी जिम्मेदारी भी आपको ही उठानी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन भी थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है, दोनों के बीच का तालमेल गड़बड़ा सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बैठा कर रखना होगा. इससे रिश्तों में मजबूती आएगी.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य सामान्य ही रहेगा. इस बीच आप में भावुकता बढ़ेगी और आप दूसरों के कष्ट को देख कर दुखी हो सकते हैं. हाई बीपी और पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं. जो लोग पहले से ही हाई बीपी के पेशेंट हैं, वह अपनी दवा लेने में कोताही न करें. इस महीने सेहत नरम गरम बनी रहेगी लेकिन कोई बड़ी समस्या आते नहीं दिख रही है. सेहत की अनदेखी करना ठीक नहीं रहेगा क्योंकि इससे आपको नींद न आने जैसी समस्या हो सकती है.