Shami Plants Benefits: हिंदू धर्म के शमी के पौधे को भगवान शनि से जोड़कर देखा जाता है. भोलेनाथ की पूजा में शमी का फूल जल में डालकर आर्पित करना चाहिए. इससे भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है. शमी का पौधा घर में लगाने से कई तरह के वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिलता है. बस इसे घर में लगाने से पहले ये जरूरी नियम जान लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी का पौधा देता है लाभ


शमी का पौधा लगाने से घर में लंबे समय से चली आ रही कई समस्याओं का निदान हो जाता है. पैसे से जुड़ी घर की समस्या हल हो जाती है और धन के घर में आने का रास्ता बनाता है. घर में सुख-शांति का वास होता है. शमी का पौधा वास्तु दोषों से मुक्ति दिलाकर आपके काम को सफल बनाता है.


विवाह ना होने की समस्या को करता है हल


शादी की उम्र होने के बाद भी अगर कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिलता है या पहले से लगी हुई शादी में कोई अड़चन आती है और शादी की उम्र निकलती जाती है तो ऐसे में शमी का पौधा इस समस्या से निजात दिला सकता है.


भगवान शनि के साढ़ेसाती का प्रभाव होगा कम


भगवान शनि के साढ़ेसाती का असर तो सब जानते हैं. जब भी ये किसी के जीवन में आता है तो उनका जीवन बड़ा परिशानियों में गुजरता है. अगर आपके जीवन में साढ़ेसाती का प्रभाव है तो शमी का पौधा आपके लिए बेहद लाभदायक साबित होगा. यह साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करता है. शनिवार के दिन शमी के पौधे की पूजा आपको बरकत की ओर ले जाती है.  


शमी का पौधा लगाने के क्या हैं नियम


शमी के पौधे को शनिवार के दिन घर ने लगाने से लाभ होता है. इसे आप दशहरे के दिन भी लगा सकते है. कोशिश करें कि शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर ही लगाएं और उसकी दिशा कुछ ऐसी रखें कि घर से निकलते हुए वो आपके दाएं हाथ की ओर पड़े. याद रहे कि अगर आप पौधे को छत पर लगा रहे है तो उसकी दिशा हमेशा दक्षिण की ओर रखें. जिस भी जगह पर आप इस पौधे को लगा रहे हैं वहां सदैव साफ सफाई रखें.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)