Best Day for Nail Cutting: जाहिर है कि हर कोई नाखून काटता है, क्योंकि इसे साफ-सफाई और स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जाता है. हालांकि, हिंदू धर्म से जुड़े लोगों में अक्सर नाखून काटते समय ये विचार आता होगा कि इसके लिए बढ़िया दिन कौन सा होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हर दिन नाखून नहीं काटा जा सकता है. नाखून काटने के लिए सही दिन का होना जरूरी है, वरना घर में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इंसान की जिंदगी में दरिद्रता छा जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार


सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्र ग्रह को समर्पित होता है. इस दिन नाखून काटे जा सकते हैं. ऐसा करने से तमोगुण से छुटकारा मिलता है और धन लाभ के योग बनते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.


मंगलवार 


मंगलवार के दिन का हनुमान जी का माना जाता है और इस दिन को मंगल ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में कोशिश करें कि इस दिन भूलकर भी नाखून न काटें. हालांकि, ऐसी मान्यता है कि इस दिन नाखून काटने से कर्ज से निजात मिलती है.


बुधवार 


बुधवार का दिन का भगवान गणेश और बुध ग्रह से संबंधित होता है. इस दिन नाखूनों को काटना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और तरक्की के नए मार्ग खुलते हैं.


बृहस्पतिवार 


बृहस्पतिवार यानी कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु को समर्पित होता है. इस दिन नाखून काटना अशुभ माना जाता है. इस दिन नाखून काटने से दुर्भाग्‍य को दावत मिलती है.


शुक्रवार 


शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिहाज से शुभ माना गया है. इस दिन अगर कोई इंसान नाखून काटता है तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. उसके जीवन में सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं और परिवार के सदस्यों के संबंधों में अपनापन आता है.


शनिवार 


शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित होता है. इस दिन भूलकर भी नाखून नहीं काटने चाहिए, वरना वह रुष्ठ हो सकते हैं और उनक प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है.


शनि देव


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इंसान के शरीर में मौजूद बाल और नाखून का संबंध शनि देव से होता है. इनको साफ रखने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. वहीं, इन दोनों की सफाई न करने से उनको कोप का भाजन बनना पड़ सकता है.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)