Astro Tips For Hair Cutting: हिंदू धर्म में सुबह उठने से लेकर सोने और पूजा-पाठ के तरीके बताए गए हैं. इसके अलावा क्या चीजें शुभ हैं और क्या अशुभ इनका शास्त्रों में वर्णन मिलता है. जीवन जीने के तौर तरीकों का भी जिक्र मिलता है. अकसर सैलून में आपने रविवार के दिन सबसे ज्यादा भीड़ देखी होगी. शायद इसलिए क्योंकि छुट्टी का दिन होता है. इसलिए लोग सुबह-सुबह सैलून पहुंच जाते हैं. लेकिन सनातन धर्म में यह भी बताया गया है कि सप्ताह में  किस दिन बाल कटवाने से क्या फल मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाभारत के अनुशासन पर्व में इसका जिक्र है. इसमें कहा गया है कि हफ्ते में कई ऐसे दिन होते हैं, जिस दिन बाल कटवाना अशुभ होता है.अकसर लोग अंधविश्वास कहकर इसे नकार देते हैं. लेकिन इसके पीछे तर्क क्या है, यह जानने की उत्सुकता लोगों में रहती है. जब इस चीज का उल्टा असर पड़ता है तो लोग परेशानियों में घिर जाते हैं और उम्र पर भी असर पड़ता है. अब यह जानिए कि हफ्ते में किस दिन दाढ़ी और बाल कटवाना शुभ होता है और किस दिन अशुभ


रविवार: रविवार का दिन सूर्य भगवान का होता है. इस दिन बाल कटवाने से धर्म, बुद्धि और धन का नाश हो जाता है.


सोमवार: सोमवार का दिन महादेव का होता है. इस दिन बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है. इस दिन पुत्रवान को बाल नहीं कटवाने चाहिए. 


मंगलवार: मंगलवार को बाल कटवाना अशुभ होता है. इससे उम्र में कमी आती है.


बुधवार: अगर आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे और कल्याण होता रहे तो बुधवार को बाल या नाखून काटने चाहिए. इससे धन की प्राप्ति होती है.


गुरुवार: इस दिन अगर आप हजामत बनाते हैं तो लक्ष्मी माता नाराज हो जाती हैं. इसके अलावा मान-सम्मान की हानि होती है.


शुक्रवार: शुक्रवार के दिन बाल-नाखून कटवाना बेहद शुभ माना गया है. इससे आपको यश और लाभ की प्राप्ति होती है. 


शनिवार: इस दिन बाल कटवाने से आपको दुख प्राप्त होता है. इसलिए शनिवार को बाल या नाखून काटने से बचें.



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)