Budh Rashi Parivartan: बुध ग्रह 31 मार्च को मंगल के घर में प्रवेश करेंगे. मंगल के घर में प्रवेश करने के साथ ही बुध की मंगल के साथ चलने वाली नैसर्गिक शत्रुता में इस प्रवास के दौरान विराम लगेगा और दोनों ग्रहों के बीच एक तात्कालिक अंडरस्टैंडिंग डेवलप होगी. अब यह अंडरस्टैंडिंग मंगल और बुध के बीच बन गई है, जिसका सबसे ज्यादा असर मेष, मिथुन, तुला और धनु राशि वालों पर पड़ेगा. चलिए जानते है 12 राशियों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्या राशि के विद्यार्थी की बात करें तो इस समय उन्हें पढ़ाई को सीरियस लेना होगा. इधर-उधर की बातों की जगह अपना पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही करें. प्रयास करें कि नए अध्ययन के साथ पुराना रिवीजन भी करते चलें, जितना ज्यादा रिवीजन करेंगे, रिजल्ट भी उतना अच्छा मिलेगा, क्योंकि एग्जाम हॉल में सिर्फ याद किया हुआ ही काम आता है. हंसी-मजाक करने वाले युवाओं को अपनी लिमिट का खास ध्यान रखना होगा. ऐसे मजाक बिलकुल भी न करें जो किसी के दिल को ठेस पहुंचाए.  


नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में कठोर मेहनत करने पर ही अपेक्षित परिणाम हासिल हो सकेंगे. करियर को लेकर नए और चुनौतीपूर्ण अवसर मिलेंगे. ऑफिस की ओर से प्रशासनिक कार्य और टीम को लीड करने का मौका मिलेगा, जिसमें आपको अपना शत-प्रतिशत योगदान देना होगा. ऑफिस के इंटरनल एग्जाम के जरिए प्रमोशन का अवसर हाथ से बिलकुल भी न जाने दें. रिसर्च की फील्ड से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम हासिल होंगे.


व्यापारी वर्ग को धन निवेश से फायदा होगा, जो लोग प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन लोगों के लिए उत्तम समय चल रहा है. इस समय जमीन पर निवेश किया जा सकता है. खेती से जुड़ा काम करने वालों को अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए. इसका लाभ भविष्य में अवश्य ही मिलेगा. कीटनाशक पदार्थों का काम करने वालों को इस अवधि में अच्छे परिणाम मिलेंगे. 


बहन के साथ हुए गिले-शिकवे को दूर करने का प्रयास करें. यदि आप छोटे हो तो माफी मांगकर खुद से पहल करने का प्रयास करें. भाई-बहन में नों- झोक तो चलती रहती है, इसे ज्यादा दिन के लिए खींचना उचित नहीं है.


लाइफ पार्टनर के साथ कुछ अनबन होने की आशंका है. जीवनसाथी के साथ हुई छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, अन्यथा बात बढ़ सकती है. आपसे जुड़े लोगों को खुश रखने की कुछ जिम्मेदारी आपकी भी है, इसलिए उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ काम अगर बेमन से भी करने पड़े तो कर लीजिए, उसमें अपना क्रोध व्यक्त न करें. 


स्किन केयर करनी होगी. किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लें, क्योंकि एलर्जी होने की आशंका है. शरीर पर नमी बिलकुल भी न रहने दें और न ही गीले कपड़े पहनें.  फंगल इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहें. बीमारी को लेकर लापरवाही न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें