Bhadra Rajyog 2023 kanya: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध ग्रह धन-व्‍यापार, वाणी के दाता हैं. जब भी बुध की स्थिति में परिवर्तन होता है, लोगों की आर्थिक स्थिति, करियर पर बड़ा असर पड़ता है. आने वाले कुछ समय में बुध की स्थिति में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. 21 अगस्‍त 2023 को बुध गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. कन्‍या राशि के स्‍वामी बुध हैं और 1 साल बाद बुध स्‍वराशि कन्‍या में गोचर कर रहे हैं. बुध का राशि परिवर्तन बहुत अहम रहने वाला है. बुध का स्‍वराशि कन्‍या में प्रवेश भद्र राजयोग बनाएगा. भद्र राजयोग कुछ राशि वालों के लिए नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की के योग बना रहा है. साथ ही इन्‍हें तगड़ा धन लाभ भी कराएगा. आइए जानते हैं कि बुध गोचर से लाभ पाने वाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध गोचर देगा इन राशि वालों को लाभ 


कन्या राशि: बुध गोचर करके कन्‍या राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं और 2 अक्‍टूबर तक कन्‍या में रहेंगे. इसका बहुत असर आप पर पड़ेगा. आपकी पर्सनालिटी में निखार दिखेगा. आपका आ‍कर्षण बड़ा हुआ रहेगा. आपके जीवन में प्रेम बढ़ेगा. जीवनसाथी को तरक्‍की मिल सकती है. साझेदारी में काम करने वालों को लाभ हो सकता है. सिंगल जातकों का विवाह तय हो सकता है. नौकरी में तरक्‍की मिल सकती है. 


मकर राशि: बुध गोचर से बना भद्र राजयोग मकर राशि वालों को बहुत लाभ देगा. आपको किस्‍मत का साथ मिलेगा. कामों में सफलता मिलती जाएगी. कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझेंगे. किसी विवाद में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. आप दान-धर्म में सक्रिय रहेंगे और इसका अच्‍छा फल आपको मिलेगा. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नौकरी-करियर में तरक्‍की मिलेगी. 


धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए बुध गोचर से बना भद्र राजयोग बहुत शुभ फल देगा. यह समय करियर के लिए बहुत अच्‍छा साबित होगा. पदोन्‍नति-इंक्रीमेंट मिलेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. ऑफिस में सभी से अच्‍छी बनेगी. धन लाभ के बेहतर योग बनेंगे. कारोबारियों को अच्‍छे ऑर्डर मिल सकते हैं. नया काम शुरू कर सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)