Tirgrahi Yog 2023 in Kanya: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्‍चित समय पर राशि परिवर्तन करता है और शुभ-अशुभ योग बनाते हैं. ज्‍योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. बुध ग्रह गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 1 अक्‍टूबर 2023 को बुध गोचर करेंगे. बुध का राशि परिवर्तन करके कन्‍या राशि में प्रवेश करना कन्‍या में त्रिग्रही योग बना रहा है. दरअसल कन्‍या राशि में पहले से ही बुध और सूर्य मौजूद हैं. इस तरह बुध के कन्‍या में प्रवेश से इस राशि में सूर्य, बुध और मंगल की युति से त्रिग्रही योग बनेगा. कन्‍या राशि में त्रिग्रही योग का बनना 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि ये भाग्‍यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिग्रही योग देगा अपार धन 


कन्या राशि: कन्‍या राशि वाले जातकों के लिए त्रिग्रही योग बेहद लाभ देने वाला है. यह त्रिग्रही योग कन्‍या राशि में ही बनेगा और इन जातकों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा. उनकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. धन का निवेश करेंगे और भविष्‍य में उससे लाभ होगा. भौतिक सुविधाओं को पाने के लिए खर्च करेंगी. आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. लेखन, संवाद के क्षेत्र से जुड़े लोगों को यह योग विशेष लाभ देगा. 


धनु राशि: त्रिग्रही योग का बनना धनु राशि के लोगों को अनुकूल फल देगा. आपके आय के स्‍त्रोत बढ़ेंगे. कोई बड़ा टेंडर या ऑर्डर मिल सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. व्‍यापार का विस्‍तार होगा. आपके काम सफल होंगे. आपको कई शानदार मौके मिलेंगे. 


मकर राशि: बुध गोचर से बना त्रिग्रही योग मकर राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. आप कामकाज बहुत अच्‍छा चलेगा. कारोबार को दूर-दूर तक फैलाने का मौका मिलेगी. आपका मुनाफा बढ़ेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य या शुभ कार्य हो सकता है. विदेश जाने का सपना पूरा होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)