Mercury Margi 2023 in Leo: ज्‍योतिष शास्‍त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. साथ ही बुध ग्रह धन, व्‍यापार, वाणी, बुद्धिमत्‍ता, संवाद के कारक हैं. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह शुभ स्थिति में हो वे बड़े कारोबारी, संवाद कला में निपुण और तर्क के महारथी होते हैं. वहीं अशुभ बुध जातक को व्‍यापार-नौकरी में नुकसान, असफलता दिलाता है. साथ ही वाणी में समस्‍या देता है. इस समय बुध सिंह राशि में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. 16 सितंबर 2023 से बुध सिंह राशि में मार्गी हो जाएंगे. बुध की मार्गी चाल कुछ राशि वालों के लिए बहुत लाभ देने वाली है. बुध की सीधी चाल इन 4 राशि वालों की किस्‍मत खोल देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्गी बुध करेंगे धन वर्षा 


मेष राशि- मेष राशि के जातकों के लिए बुध की मार्गी चाल बहुत लाभ देने वाली है. इन लोगों को व्‍यापार में लाभ होगा. करियर में तरक्‍की मिल सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ होगा. नई नौकरी मिल सकती है. कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. रुका हुआ पैसा मिलेगा. 


मिथुन राशि- मिथुन राशि के स्‍वामी बुध हैं और इन जातकों को मार्गी होकर बहुत लाभ देंगे. करियर में जो समस्‍याएं थीं, वे दूर होंगी और कामकाज पटरी पर आने लगेगा. नौकरी बदलने की इच्‍छा पूरी हो सकती है. मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है. कारोबारियों के लिए समय विशेष तौर पर शुभ है. आर्थिक लाभ होगा. 


सिंह राशि- बुध ग्रह की मार्गी चाल सिंह राशि वालों को बहुत लाभ होगा. करियर में अच्‍छे मौके मिलेंगे. आपको पद, प्रतिष्‍ठा, पैसा मिलेगा. विदेश जाने का मौका मिलेगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. व्‍यापार में मुनाफा होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. धन लाभ होगा. 


तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना बहुत लाभ देगा. आपकी नौकरी में बदलाव हो सकता है. आपको करियर में सुनहरे मौके मिलेंगे. आपके पास कई विकल्‍प रहेंगे और आप उसमें से सबसे बेहतर को अपने लिए चुनेंगे. सही निर्णय का भविष्‍य में लाभ होगा. कारोबार में तेजी रहेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)