Budh Gochar Ast 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का अपना महत्व बताया गया है. सभी 12 ग्रहों में बुध को सबसे छोटा ग्रह माना गया है. बता दें कि बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. 23 अप्रैल को बुध ग्रह मेष राशि में ही अस्त होने जा रहे हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर दिखाई देगा. लेकिन ये 3 राशि के लोगों पर विशेष रूप से इसका प्रभाव दिखेगा. इन राशि वालों को धनलाभ और तरक्की के योग बनते नजर आ रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध का अस्त होना इन राशि वालों के लिए होगा लकी


मेष राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना अनुकूल परिणाम देगा. इस दौरान इन जातकों को व्यापार में सफलता और नौकरी में तरक्की के योग बनते नजर आ रहे हैं. करियर में आगे बढ़ने के कई नए अवसर प्राप्त होंगे.  इस दौरान आपको सफलता की नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. वहीं, प्रतियोग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी इस दौरान अच्छे परिणाम मिलेंगे. कॉन्फीडेंस में इजाफा होगा और इसी के दम पर आप मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से कर जाएंगे.


सिंह राशि


बता दें कि बुध का अस्त होना सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आ रहा है. ये राशि वाले जिस भी फील्ड में अपनी किस्मत आजमाएंगे, उन्हें हर कार्य में खूब सफलता प्राप्त होगी. हालांकि, इस दौरान उन्हें कड़ी प्रदिद्वंदिता का सामना करना होगा. कार्यस्थल पर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे में कामयाबी हासिल करेंगे.  


कन्या राशि


बता दें कि इस राशि के आठवें भाव में बुध अस्त होने जा रहा है. कन्या राशि में बुध का अस्त शुभ फलदायी होगा. इस अवधि में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सट्टा मार्केट, शेयर मार्केट और राहु से प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित लोगों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा.  इस अवधि में अच्छा पैसा कमाएंगे.  जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को व्यवस्थित करना होगा.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)