Budh Uday 2023: बुध का उदय करेगा इन 3 राशि वालों का भाग्योदय! लगातार होगी पैसों की बारिश
Mercury Rise January 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2023 की शुरुआत में बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं. बुध का उदय 3 राशि वालों का भाग्योदय करेगा. 12 जनवरी 2023 को बुध उदय से इन जातकों को तगड़ा लाभ होने के योग बनेंगे.
Budh Uday in Dhanu 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रह युति करके शुभ-अशुभ संयोग भी बनाते हैं और सूर्य के करीब जाने से अस्त भी हो जाते हैं. साल 2022 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर 2022 की शाम को बुध ग्रह अस्त होने जा रहे हैं. धन, बुद्धि, व्यापार के कारक बुध का अस्त होना अच्छा नहीं कहा जा सकता है. बुध इसके बाद 12 दिनों तक अस्त रहेंगे और फिर 12 जनवरी 2023 को बुध का उदय होगा. बुध के अस्त होने और उदित होने का सभी 12 राशि वालों पर बड़ा असर होगा. आइए जानते हैं कि बुध उदय किन राशि वालों का भाग्योदय कराएगा.
बुध उदय से चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य
तुला राशि (Tula Zodiac): साल 2023 की शुरुआत में उदित हो रहे बुध ग्रह तुला राशि वालों को खूब लाभ पहुंचाएंगे. साहस-पराक्रम बढ़ेगा, जिससे आप हर काम आसानी से पूरा करते जाएंगे. भाई-बहन से सहयोग मिलेगा. गुप्त शत्रु परास्त होंगे. करियर के लिए यह समय भाग्योदय कराने वाला रहेगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा.
सिंह राशि (Leo Zodiac): सिंह राशि वालों के लिए भी बुध का उदय शुभ रहेगा. धन लाभ होगा. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ लोगों का विदेश जाकर पढ़ने का सपना पूरा हो सकता है. ज्ञान बढ़ेगा. संतान सुख प्राप्त होगा. रिश्ते मजबूत होंगे. कुल मिलाकर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही अच्छी रहेंगी.
धनु राशि (Dhanu Zodiac): धनु राशि वालों के लिए बुध का उदित होना शुभ फल देगा. आपका कामकाज अच्छा चलेगा. आपके कामों की तारीफ होगी. करियर में मान-सम्मान बढ़ेगा. साझेदारी में काम करने वालों को लाभ होगा. सेहत बेहतर होगी. शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशियां आएंगी. अविवाहित लोगों की शादी पक्की हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)