Chandra Grahan kab hai: इस बार का रक्षाबंधन लोगों के लिए बेहद खास रहा. इस बार रक्षाबंधन के मौके पर लोगों ने सुपर ब्लू मून का नजारा देखा. यानी कि चंद्रमा अपने विशाल और नीले भव्य रूप में दिखाई दिया. अब कुछ हफ्ते बाद पूरी दुनिया चंद्रमा का दूसरा रूप देखेगी. उस दिन सुपरमून नहीं बल्कि चंद्र ग्रहण का नजारा नजर आएगा. 29 अक्टूबर को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण पूर्ण होगा और पूरे भारत में नजर आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक रहेगा चंद्र ग्रहण?


खगोलविदों के मुताबिक इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को नजर आया था. जबकि दूसरा चंद्र ग्रहण करीब 6 महीने बाद दिखाई देने वाला है. यह चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) देर रात 1.06 बजे शुरू होकर 2.22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. इस तरह के चंद्र ग्रहणों का वैज्ञानिक के साथ ही धार्मिक महत्व भी होता है और लोगों के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. 


क्या चंद्र ग्रहण पर लगेगा सूतक काल?


ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा. इसकी वजह से भारत में इस राशि और नक्षत्र के लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा. चूंकि ये ग्रहण भारत में भी नजर आएगा, इसलिए ग्रहण के दिन सूतक काल माना जाएगा. भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक काल 28 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा. ग्रहण खत्म होने के साथ ही सूतक काल भी खत्म हो जाएगा. 


कैसे लगता है चंद्र ग्रहण?


वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी सूर्य की और चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है. साल में 2 बार ऐसे अवसर आते हैं, जब पृथ्वी, सूर्य और चांद एक सीध में आ जाते हैं तो सूर्य की रोशनी चांद पर नहीं पहुंच पाती. इसके चलते हमें पृथ्वी से चंद्रमा नजर नहीं आ पाता. जब पृथ्वी और सूर्य अपनी कक्षा बदल लेते हैं तो सूर्य की किरणें फिर से चांद पर पड़ने लगती हैं और वह हमें नजर आने लगता है. इसी प्रक्रिया को चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) कहा जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)