Chaturgrahi Yog Kya Hota Hai: ग्रह वक्त-वक्त पर अपनी चाल बदलते रहते हैं. ज्योतिष के मुताबिक,  ग्रहों का चाल बदलना बहुत अहम माना जाता है. इनके राशि परिवर्तन का न सिर्फ पृथ्वी बल्कि मानव जीवन पर भी असर पड़ता है. अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे. ऐसे में मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है. बुध,राहु, सूर्य और गुरु की युति से बने इस योग का असर तमाम राशियों पर नजर आएगा. लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिनका इस चतुर्ग्रही योग से न सिर्फ भाग्योदय बल्कि आर्थिक लाभ भी होगा. आइए अब आपको बताते हैं कि ये राशियां कौन सी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह राशि
 
सिंह राशि वालों के लिए चतुर्ग्रही योग बनना बेहद फलदायी रहेगा.यह योग आपकी राशि से नवम भाव में बनेगा. यह विदेश और भाग्य का स्थान है. इसलिए इस अवधि के दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जो यात्राएं आप करेंगे, वे शुभ साबित होंगी. पढ़ाई, नौकरी के लिए फॉरेन टूर कर सकते हैं. अगर लंबे वक्त से काम रुके हुए हैं, तो वे भी पूरे होंगे. परिवार में खुशियां आएंगी. किसी मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने का मौका मिलेगा.


मिथुन राशि


मिथुन राशि वालों के लिए भी चतुर्ग्रही योग बहुत शुभ रहेगा. आपकी राशि के आय भाव पर यह योग बनेगा. इससे न सिर्फ आपकी आय बढ़ेगी बल्कि कई अन्य साधनों से भी आप पैसा कमा सकते हैं. वर्कप्लेस पर जो भी फैसले आप सोच-समझकर लेंगे, वह आपके हक में फैसला देंगे. आपके हाथों में नई जिम्मेदारी आ सकती है. इस अवधि में आपको लॉटरी, सट्टा या शेयर मार्केट से पैसा मिल सकता है. 


कर्क राशि


कर्क राशि वालों के लिए चतुर्ग्रही योग बेहद अनुकूल रहेगा. चतुर्ग्रही योग इस राशि के कर्म भाव पर बनेगा. इसलिए आपकी इनकम में अचानक बढ़ोतरी होगी. सारे काम पूरे होंगे. कारोबारियों के लिए शानदार वक्त है. आपको नए ऑर्डर मिलने से आर्थिक लाभ हासिल होगा. अनाज, खाने-पीने की चीजों का काम करने वाले लोगों को भी मुनाफा होगा. नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है. इसके अलावा नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का इंतजार खत्म होगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)