Chhath Puja 2023 Usha Arghya Time Citywise: लोकआस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है. 4 दिवसीय छठ पूजा पर्व में आज 19 नवंबर 2023, रविवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है. छठ पूजा के तीसरे दिन अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाता है. साथ ही इस दिन छठ पूजा को लेकर उत्‍साह चरम पर होता है. मिट्टी के चूल्‍हे पर घर-घर में थेकुआ का प्रसाद बनता है. छठ पर्व के गीत गाए जाते हैं. विशेष रूप से बिहार और पूर्वांचल क्षेत्र में छठ की धूम सबसे ज्‍यादा होती है. छठ यहां का साल का सबसे बड़ा पर्व होता है. 

 

छठी मइया की होती है पूजा 

 

कार्तिक शुक्‍ल की षष्‍ठी तिथि को मनाए जाने वाले पर्व छठ पूजा में सूर्य देव के साथ छठी मइया की पूजा की जाती है. इसमें व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. यह व्रत छठ पूजा के आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य देने के बाद खोला जाता है. इसलिए यह व्रत बेहद कठिन होता है. वहीं आज तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा. आइए जानते हैं छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए सूर्यास्‍त और सूर्योदय का समय. 

 

छठ पूजा सूर्यास्‍त सूर्योदय अर्घ्‍य समय 

 

विभिन्‍न शहरों में 19 नवंबर 2023 यानी कि षष्‍ठी तिथि को सूर्यास्‍त समय और 20 नवंबर 2023 सप्‍तमी तिथि को सूर्योदय समय. 

 

 शहर    19  नवंबर - सूर्यास्त                20 नवंबर - सूर्योदय

 

दिल्ली शाम 05 बजकर 26 मिनट सुबह 06 बजकर 47 मनिट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई      शाम 05 बजकर 59 मिनट सुबह 06 बजकर 48 मिनट


पटना शाम 05 बजकर 59 मिनट सुबह 06 बजकर 01 मिनट


भागलपुर   शाम 05 बजकर 52 मिनट सुबह 06 बजकर 02 मिनट


वाराणसी शाम 05 बजकर 08 मिनट सुबह 06 बजकर 18 मिनट


धनबाद शाम 04 बजकर 57 मिनट सुबह 06 बजकर 01 मिनट


कोलकाता शाम 04 बजकर 51 मिनट सुबह 05 बजकर 52 मिनट


 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)