Cow dung benefits: गोबर के कंडों में छुपा है तरक्की का रास्ता, ऐसे करें इस्तेमाल; मां लक्ष्मी की होगी हरदम कृपा
Cow dung uses: गांव में आपने लोगों को गोबर के कंडे इस्तेमाल करते हुए खूब देखा होगा लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से कई आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
Cow dung astro tips: गाय के गोबर को धार्मिक तौर पर बेहद लाभकारी माना गया है. गाय के गोबर से बने कंडे का इस्तेमाल कई धार्मिक कर्मकांडों और पूजा-पाठ में किया जाता है. गाय के गोबर से बने कंडों को बहुत पवित्र माना जाता है. धार्मिक दृष्टि से इसका धुंआ आर्थिक और सेहत से जुड़ी बीमारियों के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि गोबर के कंडों का धुंआ घर में दिखाने पर घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकरात्मक ऊर्जा का घर में प्रसार होता है.
धार्मिक दृष्टि से गोबर के कंडों का महत्व
1. ऐसा कहा जाता है कि घर के मंदिर में रोज गोबर के उपले जलाकर पूजा करने से घर के सदस्यों पर किसी भी तरह की विपत्ती नहीं आती है और परिवार में आपसी प्रेम बना रहता है. अगर घर में किसी तरह की आपसी कलह चल रही होती है तो वह खत्म हो जाती है और घर में सुख-समृद्धि के आने के रास्ते खुलते हैं.
2. गोबर के कंडों में घी और कपूर डालकर उसका दीया जलाने से यह घर के लिए अच्छे परिणाम लेकर आता है. इसके धुंए के प्रभाव से घर में सकरात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर इसमें पीली सरसों डाल दिया जाए तो घर के सदस्यों के सेहत पर अच्छा असर पड़ता है. गोबर के कंड़ों में कपूर,बताशे और लौंग डालकर जलाने से घर के रुके हुए काम फिर से बनने लगते हैं.
3. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गोबर के उपले जलाकर उसका धुंआ करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसके साथ ही अगर कोई आर्थिक परेशानी है तो वह दूर हो जाती है. इसके प्रभाव से घर का फिजूल खर्च कम होने लगता है और पैसे की बचत होने लगती है. इसके धुंए से कई तरह के वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है और मां लक्ष्मी हमेशा घर में विराजमान होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)