Dhanteras Astro Tips: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर देव और धन्वंतरि भगवान की पूजा भी की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन सोना-चांदी, बर्तन, साबुत धनिया आदि खरीदने के साथ-साथ झाड़ू खरीदना भी बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. अगर आप भी इस बार झाड़ू खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन नियमों का खास ख्याल रखें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन क्यों खरीदी जाती है झाड़ू


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है. मत्स्य पुराण में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. कहते हैं कि धनतेरस की दिन झाड़ू घर लाने से घर में मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है. इस दिन झाड़ू लेने से सालभर सुख- समृद्धि, धन-संपदा आदि की प्राप्ति होती है. साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. 


झाड़ू खरीदने का सही समय 


शास्त्रों में कहा गया है कि धनतेरस के दिन झाड़ू दोपहर के बाद और सूर्यास्त से पहले खरीद लें. इस बात का खास ख्याल रखें कि रात के समय भूलकर भी झाड़ू न खरीदें. इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल से पहले ही झाड़ू खरीद लें. 


धनतेरस पर खरीदें कितनी झाड़ू 


अगर धनतेरस के दिन आप झाड़ू खरीद रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी विषम संख्या में झाड़ू नहीं लानी चाहिए. झाड़ू हमेशा जोड़े में ही खरीदें जैसे 2, 4, 6 आदि. इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 


झाड़ू से जुड़े कुछ जरूरी नियम 


- वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताया गया है, इनका पालन करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 


- धनतेरस के दिन झाड़ू खरीद कर लाने के बाद उसमें सफेद रंग का धागा बांध दें. इससे मां लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है. 


- झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखें. इसे हमेशा घर में लिटाकर ही रखें. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 


- इसके अलावा, कभी भी घर में टूटी हुई झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. अगर आपके घर में भी ऐसी झाड़ू है, तो उसे घर से तुरंत बाहर निकाल दें. 


- झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसलिए झाड़ू को कभी भी पैर नहीं मारना चाहिए. 


- धनतेरस के अलावा झाड़ू को अमावस्या, मंगलवार, शनिवार और रविवार के दिन खरीदा जा सकता है. 


Lucky Zodiac: साल 2024 में इन 5 राशि वालों को होने वाला है बंपर लाभ, दिन-रात जमकर छापेंगे नोट
 


Haldi Ke Totke: तिजोरी में कुछ इस तरह से रख दें हल्दी गांठ, खाली तिजोरी भी लबालब नोटों से भर जाएगी
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)