Dhanetras 2023: कारोबार में तरक्की के लिए धनतेरस के दिन इन चीजों की करें खरीददारी, कुबेर देव खोलेंगे खजाने की पोटली
Dhanteras Shopping 2023: हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन नई चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. आइए विस्तार में जानें कि धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त और कारोबारियों के लिए कौन सी वस्तुएं खरीदना होगा शुभ!
Dhanteras Auspicious Things: हिंदू धर्म में सभी त्योहारों का विशेष महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली से ठीक दो दिन पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. दरअसल ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान धन्वंतरी ने जन्म लिया था. यही कारण है कि इस त्योहार को धनतेरस के नाम से जाना जाता है.
धनतेरस का त्योहार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाते हैं. इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 20 मिनट से रात के समय 8 बजकर 20 मिनट तक ही रहेगा. इस दिन कुबेर देवता की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन लोग नए नए चीजों की खरीदारी करते हैं. धनतेरस पर खरीदारी करते वक्त कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना जरूरी है साथ ही कारोबारियों को किन वस्तुओं को खरीदने से कैसा लाभ मिलेगा आइए विस्तार में इसके बारे में जानें!
धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना माना गया है शुभ
धनतेरस पर वस्तुओं को लाने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन नए वस्तुओं में सोना, चांदी या फिर पीतल को खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो चीजे लाई जाती हैं उससे घर में बरकत होती है. इस दिन गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, झाड़ू और अन्य सामग्रियों को खरीदना अच्छा माना जाता है. इसके अलावा धनतेरस के दिन दान करना शुभ माना गया है. ध्यान रखने की बात है कि धनतेरस पर कभी भी लोहे की कोई भी वस्तु घर नहीं लाए यह शुभ नहीं होता है.
धनतेरस पर कारोबारियों को खरीदनी चाहिए ये वस्तुएं
धनतेरस पर कोई भी नई चीज खरीदने से उसकी तरक्की ही होती है. ऐसे में धनतेरस के दिन चांदी की कोई भी वस्तु या फिर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति वाली चांदी के सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन इन सिक्कों को मंदिर में रख कर पूजा अर्चना करें और फिर इसे बाद में तिजोरी में रख दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)