Lucky Plants for Sawan: सावन महीना खत्‍म होने को है और यह समय भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए महत्‍वपूर्ण है. धर्म-शास्‍त्रों में सावन महीने में शिव जी की पूजा के साथ-साथ तुलसी जी की पूजा का भी बहुत महत्‍व बताया गया है. यदि सावन महीने में कुछ उपाय किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है. साथ ही आर्थिक तंगी से निजात पाई जा सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन में लगाएं तुलसी का पौधा 


सावन महीने में घर के बगीचे या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाएं. सावन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना गया है. 30 अगस्‍त 2023 को सावन महीना खत्‍म हो रहा है, उसके पहले घर में तुलसी का पौधा लगाएं, उसकी पूजा करें, रोज शाम को तुलसी के पास दीपक लगाएं. ऐसा करना आपको बहुत लाभ देगा. ये उपाय मां लक्ष्‍मी की अपार कृपा दिलाता है. ऐसे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. 


ध्‍यान रखें कि तुलसी का पौधा उत्‍तर, पूर्व या उत्‍तर-पूर्व दिशा में ही लगाएं. साथ ही तुलसी के पौधे के आसपास साफ-सफाई रखें. तुलसी के पौधे को गंदे हाथ से अपवित्र स्थिति में ना छुएं. 


केले का पेड़ लगाना भी शुभ 


इसके अलावा सावन महीने में घर में केले का पौधा लगाना भी बहुत शुभ होता है. केले का पौधा भगवान विष्‍णु को बेहद प्रिय है. केले के पेड़ की पूजा करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है. गुरु ग्रह सुख-सौभाग्‍य देने वाले ग्रह हैं. गुरु शुभ हों तो जातक के जीवन में सुख, समृद्धि बनी रहती है. सावन महीने में अपने घर में केले का पौधा लगा लें. ऐसा करना आपको बहुत लाभ देगा. गुरुवार और एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)