Pyrite Stone Price in India: रत्‍न जीवन पर बड़ा असर डालते हैं. ये कुंडली के कमजोर ग्रहों को मजबूत करते हैं जिससे ग्रह शुभ फल देने लगते हैं. इन रत्‍नों के जरिए आर्थिक, शारीरिक, करियर, रिलेशनशिप आदि से जुड़ी तमाम समस्‍याओं से राहत पाई जा सकती है. चूंकि पैसों की तंगी या मन माफिक पैसा न होना जीवन में कई समस्‍याओं का कारण बनता है. लिहाजा आज हम ऐसे रत्‍नों की बात करते हैं जो धन की आवक बढ़ाते हैं. इन रत्‍नों को धारण करने से आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार आता है. कमाल की बात है कि इसमें पाइराइट जैसा बेहद सस्‍ता रत्‍न भी शामिल है, जो 200-250 रुपए में आसानी से मिल जाता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनवान बनाने वाले सस्‍ते रत्‍न 


ग्रीन एवेंट्यूरिन (Green Aventurine): यह रत्न बहुत प्रभावी है, इसे पहनन से फंसा हुआ पैसा तेजी से मिलता है. इस रत्‍न को अंगूठी की बजाय लॉकेट में पहनना चाहिए, ताकि यह हृदय चक्र के पास रखे. जो लोग नया काम शुरू कर रहे हैं तो तब यह रत्‍न धारण करना बहुत ही लाभ देता है. इसलिए इसे 'भाग्य ताबीज' भी कहा जाता है. 


सिट्रीन स्टोन (Citrine Stone): सिट्रीन स्टोन को पर्स या तिजोरी में रखना बहुत लाभ होता है. यह सुनहरे रंग का रत्‍न 'लक मर्चेंट स्‍टोन' कहलाता है. इससे वित्‍तीय लाभ होता है. 


पाइराइट (Pyrite stone): पीले रंग के पाइराइट को फूल्‍स गोल्‍ड भी कहा जाता है क्‍योंकि यह सोने सी चमक वाला होता है. भाग्‍य और समृद्धि देने वाला बहुत प्रभावी पत्‍थर है. कमाल की बात है कि यह बहुत सस्‍ता होता है और धन को अपनी ओर आकर्षित होता है.  


गारनेट (Garnet): राहु के प्रतिनिधित्‍व वाला यह रत्‍न पुराने से पुराने कर्ज से मुक्ति दिलाता है. साथ ही यह धन लाभ भी कराता है. 


ग्रीन जेड (Green Jade): हरे रंग का जेड स्‍टोन ग्रीन जेड कहलाता है. इसे धारण करने से व्‍यक्ति के दिमाग में नए-नए आइडिया आते हैं. व्‍यक्ति तेज और सटीक निर्णय लेने लगता है. यह वित्‍तीय लक्ष्‍यों को पूरा करने में बहुत मदद करती है. 


मैलाकाइट (Malachite): मैलाकाइट रत्‍न हृदय और गले के चक्र पर असर डालता है. इसलिए इसे ऊर्जा चुंबक कहा जाता है. इसे पर्स में रखना बहुत असरकारक होता है और तेजी से धन बढ़ाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें