Planet Rashi Parivartan in March 2023: हर महीने कोई न कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है. हालांकि, मार्च का महीना इस मामले में खास है. इस महीने चार बड़े ग्रह राशि बदलने वाले हैं. सबसे पहले मंगल ग्रह गोचर करेंगे. वह मिथुन राशि में परिवर्तन करेंगे. इसके बाद शुक्र ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे और अंत में बुध भी मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इन चार ग्रहों के गोचर का असर पूरे मानवत जाति पर पड़ेगा. हालांकि, 4 राशियों के जातक को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. ग्रहों के गोचर का इन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष 


मार्च के महीने में ग्रहों का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगा. ऐसे में इन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इससे मेष राशि वालों को मानसिक तनाव, दांपत्य जीवन में परेशानी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत थोड़ी नरम रह सकती है. संतान को कष्ट हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को भी सतर्क रहने की जरूरत है.


मकर 


ग्रहों के गोचर से मकर राशि के लोगों को अशुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. धन हानि होने के साथ सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ संयम से काम लें. वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. मां के सेहत का ध्यान रखें, खराब हो सकती है. शेयर बाजार, लॉटरी आदि में पैसा न लगाएं.


तुला  


तुला राशि के लोग मार्च के महीने में विशेष सावधानी बरतें. चोट, दुर्घटना की आशंका है. इस राशि के जिन जातकों का तलाक का केस चल रहा है तो इस महीने अलगाव की स्थिति बन सकती है. जीवन में उथल-पुथल बनी रहेगी.


कर्क  


ग्रहों के गोचर से कर्क राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पूरे महीने तनाव बना रहेगा. करियर को लेकर दिक्कतें सामने आ सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि कार्यस्थल पर बॉस के साथ अन्य लोगों से तालमेल बनाकर रखें. वहीं, सेहत को लेकर भी सावधान रहना होगा.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)