Grahan 2023 Date And Sutak Kaal: साल 2022 का समापन और नए साल 2023 की शुरुआत होने में करीब एक महीना ही बचा है. ऐसे में लोग अभी से जानना चाह रहे हैं कि आने वाले साल में क्या नया होने वाला है. कौन-सा त्योहार कब है. हर व्यक्ति इस बात को लेकर उत्सुक है कि नए साल में कितने ग्रहण लगेंगे और भारत में कितने ग्रहण दिखाई देंगे. ऐसे में ज्योतिषीय गणना के आधार पर आज हम जानने जा रहे हैं कि साल 2023 में कितने ग्रहण लगेंगे और कब-कब लगेगा. भारत में इनमें से कितने ग्रहण दिखाई देंगे. बता दें कि आने वाले साल में 4 ग्रहण लगेंगे. 2 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण. आइए जानें ग्रहण का समय और सूतक काल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला ग्रहण


साल 2023 में पहला ग्रहण अप्रैल में लगने जा रहा है. 20 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार 20 अप्रैल सुबह 7 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं रहेगा.  


दूसरा ग्रहण 


साल 2023 में दूसरा ग्रहण 20 अप्रैल के ठीक 15 दिन बाद 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. इस साल का ये पहला चंद्र ग्रहण होगा. ग्रहण रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा और देर रात 1 बजे इसका समापन होगा. बता दें कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है. 


तीसरा ग्रहण


साल 2023 में तीसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 शनिवार के दिन पड़ेगा. ये साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. पहले सूर्य ग्रहण की तरह ये ग्रहण भी भारत में मान्य नहीं होगा. इसे पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिका और आर्कटिका में नजर आएगा. 


चौथा ग्रहण 


साल 2023 का आखिरी ग्रहण चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर रविवार के दिन लगेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है. चंद्र ग्रहण रात 1 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और रात 2 बजकर 22 मिनट पर समापन होगा. भारत में ये ग्रहण दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा, जो कि 9 घंटे पहले शुरू होगा. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)