Navpancham Yog 2023: ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ और अशुभ योगों के बारे में बताया गया है. ग्रह-गोचर और नक्षत्र गोचर से ये योग बनते हैं. 1 जुलाई 2023 को मंगल गोचर हुआ है. मंगल राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं देवगुरु बृहस्‍पति स्‍वराशि मीन में हैं. इससे मंगल और गुरु ने मिलकर नवपंचम योग बनाया है. नवपंचम योग सभी लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा. खासतौर पर 4 राशि के जातकों को नवपंचम योग जमकर धन लाभ कराएगा और तरक्की देगा. आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवपंचम योग देगा इन राशि वालों को धन 


मेष राशि : नवपंचम योग मेष राशि के जातकों को शुभ फल देगा. मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और नवपंचम योग मंगल-गुरु मिलकर बना रहे हैं. मेष राशि के जातकों को यह योग धन और मान- सम्मान में वृद्धि कराएगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. प्रतियोगिता-परीक्षा में सफलता मिल सकती है. नई जॉब मिल सकती है. उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संबंध बन सकते हैं.


कर्क राशि : नवपंचम योग कर्क राशि वालों को तगड़ा धन लाभ कराएगा. आपको अचानक कहीं से पैसा मिलेगा. आय में बढ़ोतरी होगी. नया वाहन खरीद सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. नौकरी करने वालों का प्रमोशन हो सकता है. 


सिंह राशि : गुरु-मंगल से बना नवपंचम योग सिंह राशि के जातकों को भी तगड़ा लाभ देगा. आपकी पुरानी समस्‍याएं खत्‍म होंगी. आपका भाग्यदोय हो सकता है. रुके हुए काम बनेंगे. आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. सफलता मिलने के योग हैं.


तुला राशि : नवपंचम योग का बनना तुला राशि के जातकों का भाग्‍योदय करेगा. इन जातकों को करियर और व्यापार में बहुत लाभ होगा. आपकी इनकम बढ़ेगी. लाइफ पार्टनर से धन मिलेगा. अविवाहित लोगों का रिश्‍ता पक्‍का हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)