Jupiter Transit 2023: ग्रहों की दुनिया में गुरु की अहमियत किसी से छिपी नहीं है. सभी ग्रहों में इनको सबसे ज्यादा शुभ फल देने वाला माना जाता है. गुरु (Guru Gochar 2023) को ज्योतिष में वृद्धि, पुण्य, दान, पवित्र स्थल, धार्मिक कार्य, शिक्षा, बड़े भाई, संतान, शिक्षक का कारक माना जाता है. गुरु एक बार फिर गोचर करने जा रहे हैं.लिहाजा पृथ्वी और मानव जीवन पर असर पड़ना तय है. 12 साल बाद गुरु ग्रह मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. 22 अप्रैल को वह गोचर करेंगे. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं, जिनके न सिर्फ भाग्योदय के योग बन रहे हैं बल्कि धनलाभ भी होगा. ये राशियां हैं:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


गुरु का गोचर मेष राशि वालों के लिए बेहद फलदायी साबित हो सकता है. गुरु इस राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और सांसारिक सुख प्राप्त होंगे. बड़े अधिकारियों के साथ आपके संपर्क बनेंगे और लाइफ पार्टनर पूरी तरह सहयोग करेगा. जीवनसाथी को भी उन्नति मिल सकती है. पार्टनरशिप में लाभ हासिल कर सकते हैं.


सिंह राशि


सिंह राशि वालों के लिए भी गुरु का गोचर वक्त बदलने वाला साबित होगा. भाग्य स्थान में गुरु इस राशि में गोचर करेंगे. आपको पिता का सहयोग मिलेगा. साथ ही यात्राओं से भी लाभ हासिल करेंगे. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. अगर स्टूडेंट्स किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी कामयाबी मिलेगी. किसी धार्मिक स्थल पर जाना अच्छा फल देगा. 


मीन राशि


गुरु का गोचर मीन राशि वालों की चांदी कराएगा. गुरु 22 अप्रैल को मीन राशि वालों की गोचर कुंडली के वाणी और धन भाव पर भ्रमण करेंगे. ऐसे में आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है. लोग आपकी वाणी से प्रभावित होंगे. अटके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे. कारोबारियों को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|