Guru Gochar 2023: गुरु गोचर से इस राशि वालों को मिलेंगे आय के नये स्रोत, विवाह के बनेंगे योग
Jupiter Transit 2023: 22 अप्रैल को बड़े ग्रह में शुमार गुरु राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वह इस दिन मेष राशि में प्रवेश करेंगे. उनके इस राशि परिवर्तन का आपके राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं.
Jupiter in Aries 2023: गुरु ग्रह 22 अप्रैल को अस्त स्थिति में ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे. अप्रैल माह में उदित होने के बाद पहली मई 2024 को वृष राशि में पहुंचेंगे. गुरु ग्रह का यह परिवर्तन कुंभ राशि और लग्न के मार्केटिंग और सेल्स वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. बस उन्हें कुछ मामलों में ध्यान रखना होगा. कुंभ राशि और लग्न के लोगों को अपनी नैतिकता बढ़ानी होगी. आप जिन लोगों से भी बात करते हैं, उनसे अच्छे से बात करनी होगी. मार्केटिंग वालों को नेटवर्क को बढ़ाने के साथ ही वर्तमान नेटवर्क को भी मजबूत करना होगा. अपने क्लाइंट को ओबलाइज करें. अपने क्लाइंटों से मधुर व्यवहार करें, ताकि उनसे ज्यादा से ज्यादा बिजनेस मिले और टारगेट पूरे हों. ऑफिस में जो लोग आपके अधीन कार्य करते हैं, उन्हें कोई न कोई अच्छी शिक्षा दें और ज्ञान देने का कार्य करें. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले इस साल कुछ लोगों को निशुल्क पढ़ा सकते हैं या किसी गरीब बच्चे की फीस और किताब कापियों में मदद कर सकते हैं. यह वर्ष शिक्षा बांटने का है.
कुछ इसी तरह के कार्य व्यापारियों को भी करने हैं. वह अपने ग्राहकों के साथ प्रेम से बात करें, रूखापन न रखें. अपने परमानेंट ग्राहकों से उनके व्यक्तिगत हालचाल भी लेते रहें. आपको इस वर्ष मार्केट और गुडविल बनानी है.
जो लड़कियां विवाह के योग्य हैं, उनके विवाह का योग बनेगा. उनके हाथ पीले हो सकते हैं, इसलिए उनके माता-पिता को इस दिशा में प्रयास तेज करना चाहिए. जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उन्हें अपने जीवनसाथी को पढ़ने-लिखने में सहयोग करना चाहिए. इस साल उनके ज्ञान में वृद्धि होगी.
गुरु का यह परिवर्तन आय के नए स्रोत भी खोलेगा और सारे स्रोत नेटवर्क से ही निकलेंगे, इसलिए नए लोगों से मिलने की बात हो तो देर न करें, तुरंत मिलने पहुंचे, क्योंकि आपकी आय भी वहीं से बढ़ेगी.
जो विद्यार्थी ट्रैवलिंग या यात्रा से संबंधित जॉब के लिए प्रयास कर रहे हैं तो उनको गुरु के गोचर में सफलता मिलेगी. जो लोग ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं, उन्हें अपना दिल बड़ा रखना होगा और सबके साथ प्रेम व्यवहार रखना होगा. संकीर्ण मानसिकता के साथ परिवार चलना मुश्किल होता है.
कानों का विशेष ध्यान रखना होगा. कान में इंफेक्शन हो सकता है. हाथों का ध्यान रखें, कार या रेल से यात्रा करने में हाथ की सुरक्षा रखें, किसी तरह हाथ दब सकता है. क्रिएटिविटी वाले काम कर सकते हैं, स्पोर्ट्स लाइन वालों को एक्टिव रहना होगा. कुंभ राशि वाले मॉर्निंग वॉक शुरु कर दें. किसी स्पोर्ट्स को ज्वाइन कर लें और कुछ न कुछ एक्टिविटी करते रहें.