Guru Vakri 2023 in Mesh: गुरु ग्रह को ज्‍योतिष शास्‍त्र में देवगुरु का दर्जा दिया गया है. कुंडली में गुरु शुभ हो तो जातक ज्ञानी, धर्म-कर्म करने वाला, सुखी और सौभाग्‍यशाली होता है. इन जातकों को अपने जीवन में किस्‍मत का साथ मिलता है. खूब धन-दौलत, सुखी दांपत्‍य जीवन मिलता है. 4 सितंबर 2023 से गुरु वक्री होने जा रहे हैं. शुभ माने जाने वाले ग्रह गुरु की उल्‍टी चाल का असर सभी राशि वालों पर होगा. वहीं 3 राशि वालों को गुरु की चाल में बदलाव बड़ा लाभ देगी. इन लोगों की हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है. खूब धन-दौलत और बड़ी सफलता मिल सकती है. आइए जानते हैं कि वक्री गुरु किन राशि वालों को लाभ देने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु की उल्‍टी चाल जगाएगी भाग्‍य


मेष राशि: मेष राशि में ही गुरु वक्री चाल चलेंगे और इन जातकों को तगड़ा लाभ देंगे. इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. कोई नई योजना या काम शुरू करने के लिए यह समय उत्‍तम है. आपको किस्‍मत का साथ मिलेगा और आप एक के बाद एक सफलता पाते जाएंगे. आपको पैसा मिलेगा और आप बचत करने में कामयाब रहेंगे. 


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु की उल्‍टी चाल आपको भाग्‍य का भरपूर साथ दिलाएगी. घर- परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जो आपको खुशी देगा. आप समय का आनंद लेंगे. नौकरीपेशा लोगों पर भी गुरु मेहरबान रहेंगे और आगे बढ़ने के मौके देंगे. पद-प्रतिष्‍ठा, पैसा मिलेगा. यात्रा के योग बनेंगे. संतान संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है. प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है.


तुला राशि: गुरु की वक्री चाल तुला राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. ये लोग अपने वैवाहिक जीवन का पूरा आनंद लेंगे. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है. करियर और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. आय बढ़ेगी. आपको नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी में कोई मामला है तो उसमें सफलता मिलेगी. आपका साहस और पराक्रम आपको हर काम में सफलता देगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)