Hanuman Ji: पाना चाहते हैं संकटमोचन के दर्शन तो इस विधि से कर लें ये काम, सामने प्रकट हो जाएंगे श्री राम भक्त हनुमान
Hanuman Ji Mantra: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करने से उनके संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.हनुमान जी के दर्शन के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ मंत्र जाप बताए गए हैं.
Hanuman Ji Ke Darshan: अंजनीपुत्र हनुमान का जन्म भगवान श्री राम की सेवा के लिए हुआ था. शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से वे भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं और जल्द ही उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. कहते हैं कि कलयुग में हनुमान जी ही ऐसे देव हैं, जो धरती पर मौजूद हैं. और सच्चे दिन और भक्ति-भाव से पूजा करने पर वे भक्तों को किसी न किसी रूप में दर्शन अवश्य देते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन कुछ उपायों को करने से हनुमान जी की कृपा बरसती है. उन्हें पवनपुत्र, बजरंगबली, संकटमोटन,अंजनीपुत्र आदि कई नामों से पुकारा जाता है. लेकिन शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी की पूजा करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. बजरंगबली के मंत्रों के जाप से जीवन में सुख, समृद्धि धन आदि की प्राप्ति होती है.
जानें हनुमान के दर्शन पाने का मंत्र
- हनुमान बीज मंत्र: ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
- मनोजवं मारुतुल्यवेगं जितेंद्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये.
- अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहमं. दनुजवनकृशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्.
- सकलगुण निधानं, वानराणामधीशम्. रघुपतिप्रिय भक्तं वातजातम् नमामि.
- ओम नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय -
वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा.
- ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
- हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र: नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा.’
हनुमान जी को प्रकट का मंत्र-
साबर अढाईआ मंत्र :
॥ ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा,
तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥
मंत्र जाप करते समय रखें ध्यान
- मंत्र जाप करते समय हनुमान जी को तिल के तेल में लिपा हुआ सिंदूर हनुमान जी को लिपना अच्छा और अतिविस्मयकारी माना जाता है.
- हनुमान जी को हर शनिवार और मंगलवार के दिन कमल, सूरजमुखी, गेंदे के फूल अर्पित करें.
- चंदन को घिसकर केसर में मिलाएं और हनुमान जी को लगा दें. इससे हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.
- हनुमान जी की सिंदूर वाली मूर्ति के नेत्रों में देखते हुए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
- हनुमान जी की पूजा क रते समय ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)