Hindu new year date 2023 vikram samvat 2080: नया हिंदू वर्ष यानी कि 2080 का नव संवत्सर 'पिंगल' नाम से पुकारा जाएगा. यह विक्रम संवत 2080 इस बार 22 मार्च 2023, बुधवार से शुरू हो रहा है. इस नए साल के राजा बुध हैं और मंत्री शुक्र रहेंगे. ज्‍योतिष के अनुसार इस साल राजा और मंत्री ग्रहों के कारण स्थिति कुछ खास अच्‍छी नहीं रहेगी और इसका असर सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्लभ संयोग में होगी नवसंवत्‍सर की शुरुआत 


हालांकि नवसंवत्‍सर की शुरुआत शनि के 30 साल बाद कुंभ राशि में विराजमान रहने के दुर्लभ संयोग में हो रही है इसका असर भी लोगों के जीवन पर रहेगा. वहीं 22 मार्च को हिंदू नववर्ष शुरू होने के ठीक एक महीने बाद 22 अप्रैल को गुरु गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु का मेष में गोचर 12 साल बाद होगा. इस तरह यह सभी ग्रह स्थितियां राशियों पर अच्‍छा-बुरा असर डालेंगी. आइए जानते हैं कि हिंदू नववर्ष किन राशि वालों के लिए अच्‍छे दिन लाएगा. 


इन राशियों के लिए शुभ रहेगा हिंदू नववर्ष


मिथुन राशि: आपके व्‍यक्तित्‍व का प्रभाव बढ़ेगा. महत्‍वपूर्ण काम आगे बढ़ेंगे. किस्‍मत का साथ मिलेगा. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की मिलेगी. उपलब्धियां हासिल करेंगे. बड़ों के मार्गदर्शन में काम करें. 


सिंह राशि: आप अच्‍छे काम करेंगे और उनका अच्‍छा फल मिलेगा. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. नौकरी करने वालों को विशेष सफलता मिलेगी. संपत्ति संबंधी मामले बनेंगे. यात्राएं करेंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. व्‍यापार में मैनेजमेंट अच्‍छा रखने से लाभ होगा. 


तुला राशि: बड़े लक्ष्‍यों पर फोकस रखेंगे तो जमकर तरक्‍की करेंगे. सुखद यात्राओं पर जाएंगे. शिक्षा में सफलता मिलेगी. करियर में एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करेंगे. बीमारियां दूर होंगी. विरोधी परास्‍त होंगे. रुके हुए काम तेजी से बनेंगे. विवाह होगा. 


धनु राशि: समय बेहतर होता जाएगा. आपका साहस और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. कई शुभ सूचनाएं मिलेंगी, जो आपका जीवन खुशियों से भर देंगी. दोस्‍तों और करीबियों के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. नए कार्य सफल होंगे. यात्रा पर जा सकते हैं. बड़ों की सलाह पर ध्‍यान दें.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें