Holashtak Holi 2023 Rashifal: होली के आठ दिन पहले से होलाष्टक शुरू हो जाते हैं, जो होलिका दहन के समय खत्‍म होते हैं. इस साल के होलाष्‍टक आज 27 जनवरी 2023, सोमवार से शुरू हो गए हैं और 7 मार्च 2023, मंगलवार को खत्‍म होंगे. 7 मार्च को ही होलिका दहन किया जाएगा और इसके अगले दिन होली का पर्व मनाया जाएगा. होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिवजी ने कामदेव को भस्म कर दिया था. इसलिए इस काल में हर दिन अलग अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं, लिहाजा इसमें शुभ कार्य वर्जित होते हैं. इस साल होलाष्‍टक के 8 दिन के दौरान 5 राशि वालों को बहुत संभलकर रहना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होलाष्‍टक में सतर्क रहें इन राशियों के लोग 


मिथुन- होलाष्टक के दौरान मिथुन राशि वालों को तनाव घेर सकता है. विवाद या अनबन हो सकती है. नौकरी-व्‍यापार में सावधानी बरतें. रिश्तों में समस्याएं आ सकती हैं. खर्च बढ़ेंगे. आय पर नकारात्‍मक असर पड़ सकता है. 


कर्क- कर्क राशि वालों को होलाष्‍टक के 8 दिन घरेलू समस्याओं से बचकर रहना होगा. भूमि-भवन से जुड़े विवाद परेशानी बढ़ा सकते हैं. बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं. कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले शुभचिंतकों की राय अवश्य लें. 


वृश्चिक- होलाष्‍टक के 8 दिन में वृश्चिक राशि वालों के खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. जरूरी कार्यों में जल्दबाजी न करें. ना ही बड़ा निवेश करें. 


मकर- होलाष्टक की अवधि में मकर राशि वालों को निजी जीपन में तनाव झेलना पड़ सकता है. जरूरी कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं. सेहत को लेकर सावधानी रखें. अपने राज किसी को ना बताएं. लेन-देन से बचें. 


कुंभ- कुंभ राशि वाले होलाष्टक के दौरान आलस्‍य और अहंकार से बचें, वरना अपने हाथों नुकसान कर बैठेंगे. काम को कल पर ना टालें. कारोबारी अलर्ट रहें, वरना एक गलती भी भारी पड़ सकती है. खासकरके किसी के भरोसे ना रहें. अपने महत्‍वपूर्ण काम खुद देखें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें