Lakshmi Jayanti 2023: फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाता है. इस साल होलिका दहन 7 मार्च को होगा. इस दिन लक्ष्मी जयंती भी मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताएं कहती हैं कि फाल्गुन पूर्णिमा वाले दिन ही धन की देवी माता लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं. फाल्गुन पूर्णिमा को लिंग पुराण में ऐश्वर्य प्रदायक कहा गया है. माना जाता है कि होलिका दहन की जो अग्नि होती है, वह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की अहमियत बताते हुए  कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से जातक को माता महालक्ष्मी की कृपा हासिल होती है. इसके अलावा परिवार में सुख-सौभाग्य में इजाफा होता है. अब जानिए कि होलिका दहन के वक्त अग्नि में किन चीजों को डालना चाहिए.


नारियल


अगर घर में कोई बीमार है तो उस शख्स के सिर से पैर तक 7 बार घड़ी घूमने की दिशा (Clockwise) में नारियल उतार दें. इसे होलिका की अग्नि में डाल दें. सात बार परिक्रमा करें. इससे सभी रोगों से मुक्ति मिलती है. गर्भवती महिला के मामले में नारियल का उपयोग न करें.


गन्ना


गेहूं के साथ-साथ गन्ने की फसल भी होली तक तैयार हो जाती है. खील-बताशे और गन्ने माता महालक्ष्मी को बेहद पसंद हैं. होलिका दहन का अनुष्ठान करते वक्त खील-बताशे जरूर अर्पित करें. इससे धन की देवी की कृपा बनी रहती है.


गेहूं की बालियां


गन्ने के अलावा गेहूं की फसल भी होली के वक्त तक तैयार हो जाती है. गांव-देहात में होली पर फसल और पशुओं की पूजा करने का रिवाज है. ज्योतिष के मुताबिक, होलिका की आग में सात बालियों की आहुति देना अच्छा माना गया है. 7 अंक लकी माना जाता है. ऐसा करने से घर में ऐश्वर्य की कमी नहीं होती. आहुति होने के बाद 7 बार परिक्रमा भी करें.


कपूर


घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं तो घी में भीगे हुए कपूर होलिका दहन की आग में डाल दें. इससे पितृ दोष दूर होगा. होली की पूजा में भी कपूर का उपयोग होता है. पूजा करने के बाद पूरे घर में कपूर को घुमाएं.


हरे चने


होलिका दहन में हरे चने में डालना अच्छा माना गया है. इससे न सिर्फ कारोबार और नौकरी में अवसर खुलते हैं बल्कि बच्चों पर भी अच्छा असर पड़ता है. मां लक्ष्मी भी अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)