Horoscope Today: आज चमकेंगे इन राशियों के सितारे, मिलेगा जॉब का बढ़िया ऑफर
Aaj Ka Rashifal: तुला राशि के लोग काम के बाद का समय परिवार और दोस्तों के साथ व्यतीत करें. उनसे मिला प्यार और साथ बीते हंसी के पल पिछली तकलीफों को भुलाने में मदद करेंगे. जानें अपना राशिफल.
Aaj Ka Rashifal 9 August: बुधवार को मेष राशि के युवाओं के मन में यदि आज के दिन चैरिटी करने का विचार आ रहा है तो उसे तुरंत कीजिए, इससे आपको सुकून का अनुभव होगा. वहीं, धनु राशि के व्यापारी आज के दिन सर्वप्रथम विश्राम के लिए समय निकाल कर खुद को तरोताजा करें, उसके बाद काम की शुरुआत करें.
मेष- मेष राशि के लोगों को कार्यस्थल हो या घर नकारात्मक बातों से परहेज रखना चाहिए, क्योंकि नकारात्मक बातें आपके कार्य को बाधित कर सकती है. व्यापारी वर्ग कठिन परिश्रम के जरिए महत्वपूर्ण कार्य करने में और व्यापार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. युवाओं के मन में यदि आज के दिन चैरिटी करने का विचार आ रहा है तो उसे तुरंत कीजिए. इससे आपको सुकून का अनुभव होगा. वर्तमान समय में खर्चों की लिस्ट छोटी करके बचत को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए, जिससे आप आने वाले समय में आकस्मिक धन की जरूरत पड़ने पर खर्च कर सकें. सेहत की दृष्टि से आज के दिन तनाव व स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो सकती है.
वृष- इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को अन्य कंपनी से नौकरी का ऑफर आ सकता है, केवल सैलरी ही नहीं बल्कि अन्य पक्षों पर विचार करने के बाद ही निर्णय लें. व्यापारी वर्ग को एक बात तो समझनी होगी, कि जीवन में शांति बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए धन कमाने के लिए हमेशा भागना सही बात नहीं है. युवाओं को आलस्य से बचते हुए मेहनत करने पर जोर देना चाहिए अन्यथा आलस्य आपकी प्रगति में बाधक बन सकता है. घर में बड़ों के विवाद में बोलने से बचें, इसके साथ ही बड़ों से वैचारिक मतभेद आपको तनाव दे सकता है इसलिए कुछ बातों पर मौन ही रहें. सेहत में बाहर के खाने से परहेज करें और हाइजेनिक रहें क्योंकि ब्लड इंफेक्शन जैसी बीमारी होने की आशंका है.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों से ईर्ष्या करने वाले लोग कर्मक्षेत्र में उन्नति को लेकर षड्यंत्र कर सकते हैं, इससे बचने के लिए आपको भी कुछ प्लानिंग करनी चाहिए. व्यापारी वर्ग कोई भी पॉलिसी करने से पहले उसके बारे में विस्तार से समझ ले उसके बाद ही अपने कदम बढ़ाए. आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि जैसी संगत वैसी रंगत, अच्छी संगत का असर युवाओं के चरित्र पर भी पड़ेगा जिसके चलते उनके आध्यात्मिक चिंतन में वृद्धि होगी. घर में बड़े भाई से तालमेल बनाकर चलें, उनकी प्रसन्नता और आशीष से आपके आत्मबल में वृद्धि होगी. आज के दिन स्वास्थ्य सामान्य रहेगा बस आपको नियमित तौर पर योग और ध्यान करते रहना है.
कर्क- इस राशि के लोग मेहनत करते रहें पैसा खुद ब खुद आने लगेगा, बस एक बात जान लीजिए कि आपको मेहनत में कोई कमी नहीं रखनी है. व्यापारी वर्ग को कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा पर अकेले जाने से बचे यदि संभव हो तो बिजनेस पार्टनर को भी साथ ले जाएं. युवा वर्ग दूसरों की तुलना में खुद को कमजोर न समझे. आपके अंदर निस्संदेह बहुत प्रतिभा है बस इसे आपको तराशना होगा. घर की साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान दें क्योंकि अचानक से मेहमानों का आगमन हो सकता है. हेल्थ को ध्यान में रखते हुए किसी एक आउटडोर गेम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें क्योंकि खेलने से मस्तिष्क का स्वास्थ्य तो बेहतर होता है साथ ही मानसिक तनाव भी कम होता है.
सिंह- सिंह राशि के नौकरीपेशा लोग संपर्क को बढ़ाने का प्रयास करें, क्योंकि आप के संपर्क ही आपको लाभ देंगे. व्यापारी वर्ग को स्वयं के लिए गए निर्णय पर भरोसा करना होगा और उसी के आधार पर आगे बढ़ते हुए कार्य करें निश्चित तौर पर सफलता आपके कदम चूमेगी. युवाओं को अपने इरादों को मजबूत करके रखना होगा जिससे वहां नकारात्मक लोगों से प्रभावित होने से बच सकें. काम के बाद का समय परिवार और दोस्तों के साथ व्यतीत करें. उनसे मिला प्यार और साथ बीते हंसी के पल पिछली तकलीफों को भुलाने में मदद करेंगे. ग्रहों के प्रभाव के कारण दुर्घटना का खतरा हो सकता है, इसलिए धारदार औजार का प्रयोग करते समय सावधानी जरूर बरतें.
कन्या- इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर अहंकार दिखाने से बचना होगा अन्यथा अहंकार आपके जीवन में बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. आज के दिन खाद्य पदार्थों का काम करने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन के सभी आयामों पर युवाओं को संतुलन बनाकर चलना होगा क्योंकि संतुलन ही सफलता का सूत्र है. यदि संतान छोटी है तो उसके स्वास्थ्य को लेकर एक्टिव रहें और उस पर बराबर नजर बनाए रखें, अचानक से हेल्थ डाउन हो सकती है. सेहत को लेकर एक्टिव रहें क्योंकि रक्त से संबंधित बीमारी होने की आशंका है, जल्द ही किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श ले.
तुला- तुला राशि के लोग अपने अनुभव से कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा का सामना करेंगे और लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. व्यापारियों को अपनी योजनाओं को सुदृढ़ बनाना होगा, कमजोर योजनाओं के चलते जरा सा व्यवधान आने पर वह विफल हो सकती हैं. युवा वर्ग को परिवार और मित्रों का सहयोग न मिलने पर कष्ट हो सकता है, यह बात आपको आंतरिक तौर पर कष्ट पहुंचा सकती है. आज के दिन घर के निर्माण व सजा- सज्जा में रुचि लेते हुए नजर आएंगे, आगे बढ़कर महिलाओं के साथ काम में मदद करें. सेहत की बात करें तो खेल में भागीदारी व शारीरिक गतिविधियां स्वस्थ व ऊर्जावान बनाएगी.
वृश्चिक- इस राशि के नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर ईर्ष्यालु व्यक्ति से सचेत रहे वह आपके पद प्रतिष्ठा , गरिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को वर्तमान समय और परिस्थिति को देखते हुए कारोबार में कुछ बदलाव लाने के लिए विचार करना चाहिए. युवा वर्ग दोस्ती का रिश्ता मजबूत रखें और उसमे शक का बीज भूल से भी पनपने न दें, अन्यथा गलतफहमी की वजह से दोस्ती टूट सकती है. निरर्थक प्रयासों में उलझने के बजाय परिस्थितियों को समय के साथ परिवर्तित होने के लिए छोड़ दें. यदि लंबे समय से बीमार से छुटकारा नहीं मिल रहा था, तो अब प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा का सहारा लेना चाहिए.
धनु- धनु राशि के लोगों को सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा किंतु वह अपनी मांगों को लेकर मुखर हो सकते हैं. आज के दिन व्यापारी वर्ग सर्वप्रथम विश्राम के लिए समय निकाल कर खुद को तरोताजा करें, उसके बाद काम की शुरुआत करें. युवाओं को लक्ष्य की ओर सधे कदमों से बढ़ना चाहिए, लक्ष्य से भटकाने वाली बातों से दूरी बनाकर चलना होगा. परिवार में गलतफहमी के बादल छटेंगे जिससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और प्रेम संबंध मजबूत होंगे. जो लोग मेंटली वर्क करते है, उनको फिजिकली भी एक्टिव रहना चाहिए इसके लिए वह वॉक, जिम आदि का सहारा भी ले सकते हैं.
मकर- इस राशि के लोग कार्यस्थल पर निर्णय लेते समय बुद्धिमता का परिचय देंगे, जिसकी प्रशंसा सहकर्मी से लेकर बॉस तक करते हुए नजर आएंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए लेनदेन में विलंब हो सकता है, इसको लेकर व्यापारी वर्ग अधीर न हो, धैर्य रखें कुछ समय बाद धन की प्राप्ति होगी. युवा वर्ग ज्ञान व अनुभवों से समृद्ध होकर सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों के लिए परामर्शदाता की भूमिका निभाएंगे. आज के दिन ससुराल पक्ष की ओर से समाचार की प्राप्ति व अतिथियों का आगमन आपको चकित कर सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए वाहन चलाने वाले सावधानी बरतें, इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन करें क्योंकि सड़क दुर्घटना होने की आशंका है.
कुंभ- कुंभ राशि के लोग महिला कर्मचारी का सम्मान करें, उनके साथ होने वाले विवाद की स्थिति को टालने का प्रयास करें. लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है, आज आपको अपेक्षित मुनाफा होगा. युवा वर्ग अपने प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए किसी दूसरे की मदद देने के बजाय आत्ममंथन करें, संभावना है कि आपको सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त होंगे. परिवार में सुलह मशवरा कराने की जिम्मेदारी यदि आपके ऊपर है, तो सिर्फ अपने अंतर्मन की सुने और किसी के बहकावे में आने से बचें. सेहत में सुबह जल्दी उठकर वॉक पर जाएं, प्रकृति के सानिध्य में समय बिताने से आप नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे.
मीन- इस राशि के लोगों को कार्य करते हुए नवीन प्रस्ताव मिल सकते हैं, यह समय अवसर को भुनाने का है इस ओर सजगता दिखाएं. पार्टनरशिप चाहे जैसी भी हो लेकिन साझेदारी में सख्त रवैया अपनाने से बचें, इसे सामंजस्य बैठाकर चलाने का प्रयास करें. युवा वर्ग जिस व्यक्ति से भी प्रेम करते हैं उसके समक्ष भावनाएं प्रकट करने में संकोच न करें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. घरेलू मुद्दों से जुड़े निर्णय लेते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन प्राथमिकताओं पर विचार करते हुए उचित निर्णय लें. सेहत में जिन लोगों को शुगर और हाई बीपी की समस्या है, उनको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए लापरवाही सेहत को खराब कर सकती है.