Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण ला रहा ये अशुभ संयोग, इन पांच राशियों पर पड़ेगा असर
Precaution For Lunar Eclipse: इस साल 8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. इस साल का यह ग्रहण कुछ मामलों में बेहद खास माना जा रहा है. इसका असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा लेकिन ये पांच राशियां इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी.
Chandra Grahan ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का खास महत्व है. ज्योतिष के विद्वानों का मानना है कि इस साल के चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ विशेष परिस्थितियां बनते हुए दिखाई दे रही हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो आने वाला चंद्र ग्रहण पांच राशि के जातकों के लिए बुरा हो सकता है. शनि ग्रह कुंभ राशि के पंचम भाव में है और मिथुन राशि के नवम भाव में मंगल की युति बन रही है. यह योग किसी खतरे की ओर इशारा कर रही है. चंद्र ग्रहण के इस संयोग को ज्योतिष विनाशकारी बता रहे हैं. इस ग्रहण के दौरान शनि और मंगल एक दूसरे के आमने सामने होंगे. इस कारण ये षडाष्टक योग, नीचराज भंग और प्रीति योग बनते नजर आ रहा है. बता दें कि इस मौके पर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
इन राशियों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव
ज्योतिष के विद्वानों की मानें तो इस मौके पर कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है क्योंकि इस चंद्रग्रहण से वृष, मिथुन, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को कई तरह की हानि का अनुमान है. इन राशि वालों के सेहत में किसी तरह का विकार देखने को मिल सकता है या फिर कारोबार में किसी बड़े नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. आर्थिक मोर्चे पर भी इन पांच राशि के जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचें और पैसे का लेन-देन भी बहुत संभलकर करें.
ये है चंद्र ग्रहण का समय
आपको बता दें कि 8 नवंबर को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण दोपहर 05 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा. इस दौरान इन पांचों राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है. इस दौरान सूतक काल सुबह 9 बजकर 21 से शुरू होकर ग्रहण खत्म होने पर खत्म होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)