Margashirsha Month 2023 Date: हिन्‍दी कैलेंडर का नौवां महीना मार्गशीर्ष महीना है. सभी 12 महीनों में मार्गशीर्ष माह को सर्वश्रेष्‍ठ माना गया है. भगवान श्रीकृष्‍ण ने गीता में कहा है मासों में मैं मार्गशीर्ष हूं. इसी महीने से सतयुग का आरम्भ माना जाता है. मार्गशीर्ष को अगहन मास भी कहते हैं. मार्गशीर्ष महीने में भगवान श्रीकृष्‍ण की पूजा करना, जप-तप करना बिगड़े काम बना देता है. साथ ही हर मनोकामना भी पूरी कर देता है. इस साल मार्गशीर्ष महीना 28 नवंबर 2023, मंगलवार यानी कि आज से शुरू हो गया है और 26 दिसंबर 2023 तक चलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्गशीर्ष महीने का महत्व 


मार्गशीर्ष माह हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में सबसे पवित्र महीना माना गया है. इस महीने में भगवान कृष्‍ण, भगवान विष्‍णु की पूजा करना अपार लाभ देता है. मार्गशीर्ष महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत फलदायी होता है. साथ ही मार्गशीर्ष महीने में विष्णुसहस्त्र नाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से भगवान प्रसन्‍न होते हैं. 


मार्गशीर्ष माह में क्या करें


- मार्गशीर्ष महीने में रोजाना विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और कभी तंगी नहीं आएगी. 


- रोजाना श्रीमद्भगवत गीत का पाठ करें. 


- भगवान कृष्ण के मंत्रों का जाप करें. मार्गशीर्ष महीने में ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करना बेहद पुण्‍यदायी होता है. 


- रोजाना गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करें. घर पर भी गंगाजल मिले पानी से स्‍नान कर सकते हैं. 


- मार्गशीर्ष महीने में दान का बड़ा महत्‍व है. लिहाजा अपनी सामर्थ के अनुसार दान जरूर करें.


मार्गशीर्ष माह में क्या न करें


- मार्गशीर्ष महीना बेहद पवित्र महीना होता है, इस महीने में शराब, मांसाहार आदि तामसिक चीजों का सेवन नहीं करें. 


- मार्गशीर्ष महीने में जीरे के सेवन ना करें. 


- मार्गशीर्ष महीने की सप्तमी और अष्टमी तिथि को कोई भी शुभ कार्य नहीं करें. वरना धन, सम्‍मान और वंश की हानि होती है. 


- मार्गशीर्ष महीने में अच्छा आचरण करें और किसी से भी बुरा ना बोलें, ना मन में बुरे विचार लाएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)