Mangal Gochar 2023 Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर कर जाता है. बता दें जुलाई माह की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में कई ग्रह अपने स्थान परिवर्तन करने जा रहे हैं. 1 जुलाई को ग्रहों के सेनापति मंगल भी सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं. बता दें कि मंगल को काफी शक्तिशाली ग्रह माना गया है. ऐसे में मंगल का अग्नि तत्व की राशि में प्रवेश करना कई राशि के जातकों के लिए अच्छा माना जा रहा है. कुछ राशि वालों के लिए आर्थिक और करियर के मामले में ये समय अच्छा रहेगा. जानें मंगल गोचर का राशियों पर सकारात्मक प्रभाव. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव 


मिथुन राशि 


मंगल ने सिंह राशि में गोचर कर लिया है. ऐसे में मिथुन राशि के तीसरे घर में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में धन संबंधी मामलों में आप कुछ बड़ा कर सकते हैं.ऐसे में आपको बहुत ही ध्यान के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. स्वास्थ्य संबंधी मामलों में भी आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे. इस समय खुद का व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी अच्छा समय बताया जा रहा है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. पति-पत्नी के बीच अच्छा तालमेल रहेगा. भगवान शिव की उपासना लाभदायी है. 


सिंह राशि 


बता दें कि मंगल इसी राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा. पहले से जिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनसे उभर सकते हैं. बिजनेस और व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी ये समय अच्छा है. पति-पत्नी आपस में अच्छे संबंध बनाकर रखे, तभी आपस में खुश रहेंगे. उपाय के लिए इस समय गणेश जी की पूजा करें. 


तुला राशि 


बता दें कि इस राशि के 11 वें घर में मंगल ने गोचर किया है. यह अवधि इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छी रहने वाली है. इस समय आपको अच्छा लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में लाभ होगा. पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेल रहे लोगों को इस समय मुक्ति मिलेगी. ये समय बिजनेस और नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर रहेगा. वहीं, उपाय के तौर पर गणेश जी को नियमित रूप से दूर्वा अर्पित करें. 


धनु राशि 


बता दें कि इस राशि के 9 वें घर में मंगल गोचर करने जा रहे हैं. यानी मंगल इस राशि के भाग्य के स्थान पर गोचर करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये गोचर अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों को इस समय कोई बड़ा मुनाफा होगा. आर्थिक मामलों में भी ये गोचर इन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. इस समय भगवान शिव की उपासना से लाभ होगा. 


Name Astrology: ऊंचे पद पर आसीन होते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग, जीवन में खूब कमाते हैं धन-दौलत
 


Dhatura Ke Totke: सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ प्रसन्न होकर भरेंगे खाली झोली
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)