Mangal Vakri Impact 2022: कोई भी ग्रह ज्यादा समय तक अपने स्थान पर नहीं रहता. कुछ समय के अंतराल से वह वक्री, मार्गी और गोचर होता है. इसका शुभ और अशुभ प्रभाव वैसे तो सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है, लेकिन कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव दिखता है. बता दें कि 13 नवंबर को मंगल वृष राशि में वक्री  करने जा रहे हैं. इस दौरान सभी राशियां मंगल की इस हलचल से प्रभावित होंगी. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनको इस समय कुछ खास सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि कुछ राशि वालों के जीवन में धनहानि के योग बन रहे हैं. आइए जानें कौन सी हैं ये राशियां. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि- मंगल ग्रह का वृष राशि में वक्री होना इस राशि के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है. इस दिन दौरान मेष राशि के जातकों की गोचर कुंडली के दूसरे स्थान में होने जा रहा है. इसे वाणी और धन का स्थान कहा गया है. ऐसे में इस समय धनहानि हो सकती है. कार्यस्थल पर किसी के भी साथ संबंधों में खटास आने की संभावना है. आर्थिक रूप से भी नुकसान हो सकती है. इस समय इस राशि के जातक लेन-देन और निवेश करने से बचें.  


मिथुन राशि- ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इस राशि के जातकों के लिए भी ये समय हानिकारक रहने वाला है. बता दें कि इस राशि के 12वें भाव में मंगल गोचर करने जा रहे हैं. इसे खर्च और हानि का भाव माना गया है. ऐसे में खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. बजट बिगड़ सकता है. वहीं, छोटे भाई-बहन से किसी बात पर अनबन हो सकती है. किसी यात्रा के दौरान आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, जीवनसाथी के साथ भी मनमुटाव हो सकता है. 


तुला राशि- मंगल का वृष राशि में वक्री से तुला राशि के लिए भी ये समय कष्टकारी साबित होगा. बता दें कि मंगल इस राशि के 8वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसे गुप्त रोग और आयु का स्थान माना जाता है. इस दौरान तुला राशि के जातकों को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. कोई वजह आपके मानसिक तनवा का कारण बन सकती है. इस समय कोई दुर्घटना घट सकती है. इसलिए थोड़ा सतर्क रहें. कार्यस्थल पर लापरवाही करना भारी पड़ सकता है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)