Lord Shri Krishna Month: हिंदू धर्म में हर माह का अपना महत्व बताया गया है. जिस प्रकार कार्तिक माह में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का महत्व माना गया है, सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. उसी प्रकार मार्गशीर्ष माह भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. इस माह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने, मंत्र जाप और ज्योतिषीय उपाय आदि करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने खुद को मार्गशीर्ष माह बताया है. 9 नवंबर बुधवार के दिन से मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो गई है. इस माह की पूर्णिमा मृगशिरा नक्षत्र में होती है. इसलिए इस माह को मार्गशीर्ष माह कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस माह में कुछ उपायों और नियमों के बारे में बताया है. इनका पालन करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाई जा सकती है. 


मार्गशीर्ष माह का महत्व 


शास्त्रों के अनुसार मार्गशीर्ष माह को भगवान श्री कृष्ण के समान ही समझना चाहिए. कहते हैं कि इस माह में पूजा-पाठ करने से भगवान को पाया जा सकता है. हर माह में भगवान की पूजा करने और उनकी कृपा पाने के कुछ नियम बताए गए हैं. इनका पालन करने पर ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है. उसी प्रकार मार्गशीर्ष माह में भी कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. 


मार्गशीर्ष माह में करें ये काम


- कहते हैं जिस तरह सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है. उसी प्रकार मार्गशीर्ष महीना भगवान श्री कृष्ण को प्रिय है. इस पूरे महीने भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 


- इस माह में भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए यमुना नदी में स्नान करना चाहिए. इससे यमुना की कृपा प्राप्त होती है. कहते हैं कि यमुना श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है. 


- शास्त्रों के अनुसार इस पवित्र माह में भगवान श्री कृष्ण ने संसार को गीता का उपजेश दिया था. इसलिए इस माह में गीता का पाठ करना बेहद शुभ फलदायी माना गया है. 


- जो लोग भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं या फिर मनोकामना पूर्ति की इच्छा रखते हैं तो ऐसे में लोगों को मार्गशीर्ष माह में भगवान विष्णु या भगवान श्री कृष्ण के मंत्रों का जाप करना चाहिए. 


- कहते हैं कि अगहन माह में गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना शुभ होता है. साथ ही, भगवान विष्णु का आशीष भी प्राप्त होती है.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)