Mars Transit 2022 in Hindi: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार साहस, पराक्रम, भूमि के स्‍वामी मंगल ग्रह 16 अक्‍टूबर को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इसके 15 दिन बाद 30 अक्‍टूबर को मंगल ग्रह मिथुन राशि में ही वक्री हो जाएंगे. वे 13 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे. इस तरह एक ही महीने में मंगल की स्थिति में 2 बार बदलाव का बड़ा असर सभी 12 राशि वालों पर होगा. आइए जानते हैं मंगल का राशि परिवर्तन और उल्‍टी चाल किन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल गोचर देगा इन राशि वालों को लाभ


मेष राशि: मंगल का राशि परिवर्तन और वक्री चाल मेष राशि वालों का साहस बढ़ाएगी. चुनौतियों से निपटने का यह तरीका आपको सकारात्‍मक नतीजे देगा. आपके काम की सब सराहना करेंगे. किस्‍मत की मदद से प्रमोशन मिल सकता है. इनकम भी बढ़ेगी. 


वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को मंगल की स्थिति में बदलाव जबरदस्‍त धन लाभ करवा सकते हैं. जहां भी निवेश करेंगे फायदा ही फायदा होगा. लेकिन बेवजह पैसा खर्च न करें. व्‍यापार में लाभ होगा. परिवार में खुशियां रहेंगी. कोई बड़ा काम पूरा होगा. लेकिन सेहत का ख्‍याल रखें. 


सिंह राशि: मंगल गोचर सिंह राशि वालों को बड़ा लाभ दे सकता है. निवेश से फायदा होगा. पैसा खर्च भी करेंगे और खूब कमाएंगे भी. इनकम बढ़ सकती है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. जीवन में खुशहाली रहेगी. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए अच्‍छा समय है. 


कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को मंगल करियर में लाभ देंगे. नई नौकरी मिल सकती है. कारोबार में कुछ नया कर सकते हैं. नए मौके मिलेंगे. आर्थिक उन्‍नति होगी. नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं. कुल मिलाकर यह समय लाभ ही लाभ देगा. 


कुंभ राशि: मंगल गोचर कुंभ राशि वालों को कई क्षेत्रों में लाभ देगा. रिश्‍ते बेहतर होंगे. पार्टनर के साथ प्रेम बना रहेगा. मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. कार्यक्षमता बढ़ने से काम तेजी से निपटाएंगे. कोई योजना पर अच्‍छा काम करेंगे. लेकिन शॉर्टकट से बचें. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें