7th Sawan Somwar and Nag Panchami 2023: इस साल सावन 2 महीने का है, साथ ही सावन की महत्‍वपूर्ण तिथियों पर बेहद शुभ योग भी बन रहे हैं. आज 21 अगस्‍त 2023 को नागपंचमी है और साथ ही सावन का सातवां सोमवार भी है. 24 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब नागपंचमी सोमवार के दिन पड़ी है. जिसके चलते आज किए गए व्रत-पूजा का दोगुना फल मिलेगा. इसके अलावा आज नागपंचमी पर शुक्‍ल, शुभ, साध्‍य जैसे बेहद शुभ योग बन रहे हैं. आज चित्रा नक्षत्र भी रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन सोमवार और नाग पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त


आज नागपंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त 21 अगस्त 2023, सोमवार की सुबह 06:21 से शुरू होकर सुबह 08:53 तक रहेगा. वहीं पूजा के लिए उत्तम मुहूर्त सुबह 09:31 से सुबह 11:06 तक है. वहीं प्रदोष काल में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:27 से रात 08:27 तक रहेगा. 


इन राशि वालों के लिए शुभ है नागपंचमी 


नागपंचमी पर बने शुभ योगों के चलते आज का दिन बहुत खास हो गया है. ज्‍योतिष के अनुसार आज नागपंचमी का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. इन लोगों को आज नाग देवता की कृपा से लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं. 


मेष: मेष राशि वालों को नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता की कृपा से लाभ होगा. कारोबारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. पूजा-अनुष्‍ठान में हिस्‍सा ले सकते हैं. 


कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. आपकी सेहत में सुधार होगा. आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. पार्टनरशिप में कोई काम शुरू कर सकते हैं. 


सिंह: सिंह राशि वालों को आज धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करियर में नए मौके मिल सकते हैं. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. नया वाहन खरीदने की इच्‍छा पूरी हो सकती है. कोई मामला आपके पक्ष में बन सकता है. 


धनु: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी, मेल-जोल बढ़ेगा जो लाभ देगा. कामकाज को लेकर नई योजना बना सकते हैं. नया वाहन खरीदने की योजना बनाएंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)