Nag Panchami 2023: आज नागपंचमी पर दुर्लभ संयोग, धन के रक्षक नाग लुटाएंगे इन राशि वालों पर अपार धन!
Nag Panchami 2023 Rashifal: आज नागपंचमी पर सावन सोमवार समेत कई शुभ योगों को दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस योग में नाग देवता की पूजा करना बहुत लाभ देगा और कुछ राशि वालों को शुभ फल देगा.
7th Sawan Somwar and Nag Panchami 2023: इस साल सावन 2 महीने का है, साथ ही सावन की महत्वपूर्ण तिथियों पर बेहद शुभ योग भी बन रहे हैं. आज 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी है और साथ ही सावन का सातवां सोमवार भी है. 24 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब नागपंचमी सोमवार के दिन पड़ी है. जिसके चलते आज किए गए व्रत-पूजा का दोगुना फल मिलेगा. इसके अलावा आज नागपंचमी पर शुक्ल, शुभ, साध्य जैसे बेहद शुभ योग बन रहे हैं. आज चित्रा नक्षत्र भी रहेगा.
सावन सोमवार और नाग पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त
आज नागपंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त 21 अगस्त 2023, सोमवार की सुबह 06:21 से शुरू होकर सुबह 08:53 तक रहेगा. वहीं पूजा के लिए उत्तम मुहूर्त सुबह 09:31 से सुबह 11:06 तक है. वहीं प्रदोष काल में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:27 से रात 08:27 तक रहेगा.
इन राशि वालों के लिए शुभ है नागपंचमी
नागपंचमी पर बने शुभ योगों के चलते आज का दिन बहुत खास हो गया है. ज्योतिष के अनुसार आज नागपंचमी का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. इन लोगों को आज नाग देवता की कृपा से लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं.
मेष: मेष राशि वालों को नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता की कृपा से लाभ होगा. कारोबारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. पूजा-अनुष्ठान में हिस्सा ले सकते हैं.
कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. आपकी सेहत में सुधार होगा. आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. पार्टनरशिप में कोई काम शुरू कर सकते हैं.
सिंह: सिंह राशि वालों को आज धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करियर में नए मौके मिल सकते हैं. व्यापार अच्छा चलेगा. नया वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. कोई मामला आपके पक्ष में बन सकता है.
धनु: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी, मेल-जोल बढ़ेगा जो लाभ देगा. कामकाज को लेकर नई योजना बना सकते हैं. नया वाहन खरीदने की योजना बनाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)