Nagpanchmi 2023 ke Upay: इंसान जीवन में तरक्की करने के लिए अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से खूब मेहनत करता है. इसके बावजूद उनमें से कई लोगों को मेहनत का उचित फल नहीं मिल पाता. इसमें दोष उनकी मेहनत का नहीं होता है बल्कि कालसर्प दोष इसकी वजह हो सकती है. कुंडली में यह दोष लगने की वजह से जातक के बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं और करियर में आगे बढ़ने की राह अवरुद्ध हो जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूर हो सकते हैं राहु-केतु दोष


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नागपंचमी (Nagpanchmi 2023 ke Upay) पर यह उपाय करके आप कालसर्प दोष से बच सकते हैं. साथ ही राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को भी दूर कर सकते हैं. इस बार यह नागपंचमी 21 अगस्त यानी सोमवार को मनाई जा रही है. इस दिन नाग देवता की पूजा का विधान है. आइए जानते हैं कि इस मौके पर आप क्या उपाय कर सकते हैं. 


नागपंचमी 2023 के उपाय (Nagpanchmi 2023 ke Upay)


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नागपंचमी वाले दिन अगर आप मोर पंख घर लाकर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के पास रखते हैं तो इससे कालसर्प दोष के अलावा राहु और केतु के दुष्प्रभाव से भी बच सकते हैं. 


कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए आप नागपंचमी (Nagpanchmi 2023 ke Upay) पर राहु यंत्र को बहते जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से तरक्की की राह में आने वाली रुकावटें दूर होने लगती हैं. 


नवनाग स्त्रोत का करें पाठ


धार्मिक विद्वानों के मुताबिक नागपंचमी (Nagpanchmi 2023 ke Upay) पर नवनाग स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इस उपाय से राहु-केतु का असर कम होने लगता है. साथ ही कालसर्प दोष का प्रभाव भी दूर हो जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)