November Born People: नीता अंबानी ऐसे ही नहीं बनीं खास! जानें नवंबर में जन्मे लोगों के विशेष गुण
November Birth Natives: नवंबर में पैदा हुए लोग बहुत खास होते हैं. इन पर गुरु ग्रह की विशेष कृपा होती है, जो उन्हें बेहद भाग्यवान और धनवान बनाती है. ये जातक अपनी खासियतों के कारण बहुत लोकप्रिय भी होते हैं.
नवंबर में जन्मे लोग कैसे होते हैं: वैसे तो साल का हर महीना खास होता है. नवंबर महीने की बात करें तो इस महीने में जन्मे लोग विशेष होते हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मशहूर उद्योगपति घराने की सदस्य नीता अंबानी, सुपरस्टार शाहरूख खान, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी, क्रिकेटर विराट कोहली, मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन आदि का जन्म नवंबर महीने में ही हुआ था. कल से नवंबर महीना शुरू होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि नवंबर में जन्मे लोगों में क्या खासियतें होती हैं.
बेहद क्रिएटिव होते हैं
नवंबर में पैदा हुए लोग बेहद क्रिएटिव होते हैं. कह सकते हैं कि इन लोगों में किएटिविटी कूट-कूटकर भरी होती है. ये हमेशा कुछ हटकर काम करने की कोशिश करते हैं. साथ ही इनकी सोच सबसे अलग और बहुत दूर की होती है. ये बेहद खुले दिमाग के लोग होते हैं और जो भी करते हैं, उसमें अपना बेस्ट देते हैं.
बेहद आकर्षक और बुद्धिमान
इन जातकों के लिए कहा जा सकता है कि ये ब्यूटी विथ ब्रेन का बढि़या कॉम्बीनेशन होते हैं. ये लोग बहुत बुद्धिमान होने के साथ-साथ देखने में आकर्षक और खूबसूरत होते हैं. इन पर ढलती उम्र का असर जल्दी नहीं दिखता है. साथ ही ये बेहद स्टाइलिश होते हैं और लोगों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं. उनकी ये खासियतें उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाती हैं.
खुद देख-परखकर लेते हैं फैसला
नवंबर में जन्मे जातक बहुत धनवान बनते हैं. इनके पास पैसे की कमी नहीं होती है. ये जातक कभी भी सुनी-सुनाई बातों पर नहीं करते हैं. बल्कि वे खुद अपनी आंखों से देखकर, परखकर ही चीजों पर भरोसा करते हैं. देवगुरु बृहस्पति की कृपा से इन्हें कामों में आसानी से सफलता मिल जाती है. इनके दोस्त कम होते हैं, लेकिन जिनसे जुड़ जाएं पूरी जिंदगी साथ निभाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)