Money Line on Palm: कुंडली की तरह हथेली की रेखाओं और चिह्नों को देखकर इंसान के बारे में काफी कुछ अनुमान लगाया जा सकता है. हथेली की रेखाओं इंसान के अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा होती हैं. इन रेखाओं के माध्यम से पता चलता है कि किसी शख्स के जीवन में अमीर होना लिखा है या हमेशा आर्थिक तंगी से जूझना लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धन रेखा


हस्‍तरेखा शास्त्र के अनुसार, रिंग फिंगर और सबसे छोटी अंगुली के नीचे जो सीधी खड़ी रेखा होती है, उसे मनी लाइन या धन रेखा कहा जाता है. जिन लोगों की हथेली में ये रेखाएं होती है, इसका मतलब है कि उनके जिंदगी में काफी पैसा आने वाला है. यानी कि उन्हें धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता.


सूर्य रेखा


जिन लोगों की हथेली की सभी रेखाएं यदि साफ और सीधी होती हैं, ऐसे लोग काफी पैसा कमाते हैं. इसके साथ जीवन में काफी उपलब्धी हासिल करते हैं. समाज में उनका काफी नाम होता है. जिन लोगों के हाथ में सूर्य रेखा साफ दिखाई देती है, ऐसे लोगों को पैसा और शोहरत दोनों मिलती हैं.


सूर्य रेखा से क्रास लाइन


जिनकी हथेली में सूर्य रेखा से कोई शाखा निकलकर मनी लाइन को क्रॉस करती है तो ऐसे लोगों जीवन में काफी अमीर बनते हैं. इन लोगों के लिए अचानक कहीं से आमदनी का स्रोत खुलने लगता है और यह सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगते हैं. इनके जीवन में अचानक से धन लाभ के अवसर बनने लगते हैं.


त्रिकोण आकृति


जिस इंसान की हथेली पर मस्तिष्‍क रेखा, भाग्‍य रेखा और जीवन रेखा तीनों मिलकर त्रिकोण जैसी आकृति बनाते हैं, उन्हें धन, दौलत, पैसा और शोहरत सबकुछ जीवन में प्राप्त होता है. इनका समाज में काफी रुतबा होता है. समाज में काफी प्रतिष्ठा होती है. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)