Panna Ratan Ke Fayde: रत्न शास्त्र में हर रत्न के खासियत, उसे पहनने के फायदे और तरीकों के बारे में बताया गया है. हर ग्रह का कोई न कोई रत्न होता है. और कुंडली में उस ग्रह के शुभ फलों को बढ़ाने और अशुभ फलों को कम करने के लिए ज्योतिष रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. रत्न शास्त्र में कहा गया है कि बिना ज्योतिष की सलाह के रत्न धारण नहीं करने चाहिए. आज हम पन्ना रत्न के बारे में जानेंगे. ये बुध ग्रह का रत्न है, जिसे वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रत्न शास्त्र के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या से बाहर निकलने, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और जीवन में खुशियां लाने के लिए पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं रत्न शास्त्र के अनुसार पन्ना धारण करने की विधि और इसके फायदे. साथ ही, पन्ना किन लोगों के लिए पहनना शुभ होता है. 


पन्ना पहनने के फायदे


रत्न शास्त्र में पन्ना रत्न को बेद शक्तिशाली रत्नों में से एक माना गया है. कहते हैं कि पन्ना पहनने से व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. पन्ना पहनने से व्यक्ति में बुद्धि, तर्क, संवाद और धन बढ़ता है. अगर किसी जातक की कुंडली में बुध की अंर्तदशा चल रही है या बुध कमजोर है, तो उसे पन्ना धारण करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. बुध ग्रह को व्यापार का कारक माना गया है, इसलिए कारोबारियों के लिए ये बेहद शुभ फलदायी है. ज्योतिष के अनुसार पन्ना सही निर्णय लेने में मदद करता है. 


ये लोग धारण कर सकते हैं पन्ना


ज्योतिषीयों के अनुसार पन्ना कन्या और मिथुन राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होता है. कुंडली में बुध की महादशा होने पर या फिर बुध के 8वें या 12 वें स्थान पर होने पर भी व्यक्ति को पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष का कहना है कि किसी भी जातक की कुंडली में 6वें, 8वें और 12 वें भाव का स्वामी ग्रह बुध को तो ऐसे लोगों को पन्ना धारण करने से बचना चाहिए. 



अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)