9 April 2023 Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य, पढ़ लें अपना राशिफल

9 April 2023 Horoscope in Hindi: आज चंद्रमा नीच राशि वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. इसके अलावा अन्‍य ग्रहों की स्थित‍ि भी रोचक रहेगी, जो सभी राशि वालों पर शुभ-अशुभ असर डालेगी. वहीं कुछ राशि वालों को करियर में उन्‍नति के योग बनाएगी. आइए ज्‍योतिष गुरु सचिन शिरोमणि से जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल.

श्रद्धा जैन Apr 09, 2023, 08:16 AM IST
1/12

मेष: नौकरी व्यापार में मुश्किलें आएंगी. जीवनसाथी से मतभेद खत्म होगा. घर में समय जरूर दें. शुभ रंग- आसमानी, उपाय - आज के दिन गुरु मंत्र का जाप करें. 

2/12

वृष: लंबी यात्रा का योग प्रबल होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. व्यापार में पैसा ना लगाएं. शुभ रंग- आसमानी, उपाय - आज के दिन दही, चावल दान करें. 

3/12

मिथुन: शेयर मार्केट में निवेश ना करें. नौकरी का नया अवसर मिलेगा. घर की सफाई पर ध्यान दें. शुभ रंग- गाजरी, उपाय- आज के दिन हरी फल-सब्जी दान करें. 

4/12

कर्क: नए घर पर ज्यादा खर्चा ना करें. नौकरी में तरक्की होगी. परिवार में शांति बनाए रखें. शुभ रंग - कत्थई, उपाय- आज के दिन देसी घी का दान करें. 

5/12

सिंह: सेहत में सुधार होगा. उच्चाधिकारी से लाभ होगा. उधार दिया धन डूब सकता है. शुभ रंग- कत्थई, उपाय - आज के दिन आप लाल फलों का दान करें. 

6/12

कन्या: दिन आलस से भरा रहेगा. संतान के कारण चिंता बढ़ेगी. मेहमान आने का योग है. शुभ रंग - लाल, उपाय- आज के दिन केसर का तिलक करें. 

7/12

तुला: महत्वपूर्ण काम रुक सकता है. मित्र से मतभेद खत्म होंगे. कारोबार में व्यस्त रहेंगे. शुभ रंग - आसमानी, उपाय - आज के दिन आप चावल, मिश्री का दान करें. 

8/12

नौकरी में बड़ा परिवर्तन होगा. सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा. धन खर्च बढ़ेगा. शुभ रंग- लाल, उपाय - आज के दिन लाल मसूर का दान करें. 

9/12

विवाह की समस्या खत्म होगी. सेहत का ध्यान रखें. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. शुभ रंग- पीला, उपाय - आज के दिन आप पीली मिठाई का दान करें. 

10/12

पाचनतंत्र की समस्या बढ़ेगी. परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा. धन किसी को उधार ना दें. शुभ रंग- गेरुआ, उपाय - आज दिनभर आप 'ॐ' मंत्र का जाप करें. 

11/12

संपत्ति खरीदने का योग है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. अचानक धन लाभ होगा. शुभ रंग - नीला, उपाय - आज के दिन अनार का फल दान करें. 

12/12

काम का बोझ कम होगा. नौकरी में परिवर्तन का योग है. धन प्राप्ति का प्रबल योग है. शुभ रंग - मरून, उपाय - आज के दिन हरी सब्जियां दान करें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link