Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि के जीवन में अचानक से बरसेगा खूब सारा पैसा, जानें कैसा बिताएगा आज का दिन

Todays Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों का चाल का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर साफ देखा जा सकता है. मेष राशि वालों के लिए आज के दिन शुभ रहने वाला है. इस दौरान रुके हुए कार्य सफल होंगे. वहीं, मिथुन राशि के जातकों के जीवन में भी अचानक से बेहिसाब पैसा बरसेगा. जानें कैसा रहेगा मेष से मीन राशि वालों का आज का दिन.

Apr 20, 2023, 06:46 AM IST
1/4

मकर, कुंभ और मीन राशि

मकर अपनों के साथ बिताया समय याद आएगा. जरूरत पर परिवार का साथ दें. रिश्तों में मधुरता आएगी. शुभ रंग जामुनी. उपाय काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं. कुंभ रुका व्यापार चलने लगेगा. नौकरी की समस्या खत्म होगी. माता पिता की सलाह अवश्य लें. शुभ रंग नीला. उपाय हनुमान उपासना करें. मीन व्यापार में बदलाव से नुकसान होगा. वाहन से चोट लग सकती है. संबंधों में खटास न आने दें. शुभ रंग सुनहरी. उपाय अन्न दान करें.  

2/4

तुला, वृश्चिक और धनु राशि

तुला नया घर सलाह से ही लें. आर्थिक पक्ष की चिंता खत्म होगी. बिना कारण परिवार में कलह न करें. शुभ रंग आसमानी. उपाय बड़ों के चरण स्पर्श करें.

वृश्चिक लंबी यात्रा का योग बन सकता है. प्रेम प्राप्ति में मुश्किलें आएंगी. अपने गुस्से पर काबू रखें. शुभ रंग गुलाबी.उपाय खीर दान करें.

धनु आज मित्रों से बात साझा ना करें. नौकरी में बदलाव का योग है. धन खर्च पहले से बढेगा. शुभ रंग नारंगी. उपाय केला और हल्दी दान करें.

 

3/4

कर्क, सिंह और कन्या राशि

कर्क दाम्पत्य जीवन के कलह कम होंगे. वाहन खरीदने का योग टल सकता है. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. शुभ रंग पीला. उपाय हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं.

सिंह दोपहर तक शुभ सूचना मिलेगी. धन उधार वापिस मिलेगा. सफलता प्राप्ति का योग बना हुआ है. शुभ रंग मरून. उपाय मीठा खाना दान करें.

कन्या अपना काम किसी पर ना छोड़ें. अचानक नुकसान से बचेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. शुभ रंग नीला. उपाय फल सब्जी का दान करें.

 

4/4

मेष, वृष और मिथुन राशि

मेष रुका कार्य सफल होने से मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार में निवेश सोच कर करें. नौकरी के लिए आवेदन करें. शुभ रंग सुनहरी. उपाय गाय की सेवा करें.

वृषभ अपनी बात किसी से ना मनवाएं. प्रिय मित्र से मुलाकात होगी. किसी से विवाद नुकसान करायेगा. शुभ रंग हरा. उपाय पक्षियों की सेवा करें.

मिथुन बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें. परिवार का वातावरण खराब ना करें. अचानक धन प्राप्ति होगी. शुभ रंग केसरिया. उपाय बड़े भाई के चरण स्पर्श करें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link