Astrology Tips: आर्थिक संकट बढ़ाती हैं हथेली पर दी गई ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज; चली जाती है घर की बरकत
Astro Tips For Maa Lakshmi: ज्योतिष शास्त्र में रोजमर्रा की बातों को लेकर कई सुझाव दिए गए हैं. कुछ कार्यों को करने से ज्योतिष शास्त्र में मना किया गया है.लेकिन इनके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसकी आर्थिक स्थित पर खासा प्रभाव पड़ता है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की सुख-समृ्द्धि और बरकत चली जाती है.
मिर्च- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति को सीधे मिर्च हाथ में नहीं देनी चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को हाथ में मिर्च दी जाती है, तो इससे व्यक्ति के साथ अनबन और लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं. इसलिए कोशिश करें कि व्यक्ति को हाथ में मिर्च न दें.
रुमाल- रुमाल को लेकर भी ज्योतिष में कुछ टिप्स दिए गए हैं. ज्योतिष के अनुसार कभी भी व्यक्ति को हाथ में रुमाल नहीं देना चाहिए. अगर रुमाल देना भी है, तो उसे कहीं पर रख दें, और दूसरे व्यक्ति को उसे उठाने के लिए कह सकते हैं. हाथ में रुमाल देना धन हानि का कारण बनता है.
नमक- ज्योतिष शास्त्र में नमक को लेकर कई बातें बताई गई हैं. ज्योतिष के अनुसार नमक न तो किसी व्यक्ति की हथेली पर देना चाहिए. और न ही किसी दूसरे के घर से मांगना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो उस व्यक्ति के घर में दरिद्रता का वास होता है. अगर किसी को नमक जरूरी देना ही है, तो किसी कटोरी या प्लेट में रखकर दे सकते हैं.
रोटी- अक्सर बड़ों को कहते सुना होगा कि रोटी हाथ में नहीं लानी चाहिए. प्लेट में रखकर दें. शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है. कहते हैं कि रोची हमेशा प्लेट में रखकर ही लाएं. किसी भी व्यक्ति को हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है.
पानी- पानी को लेकर भी ज्योतिष शास्त्र में कुछ बातें कही गई हैं. अक्सर किसी को पानी देते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते. लेकिन बता दें कि पानी कभी भी किसी व्यक्ति को हाथ या अंजुली में सीधा नहीं देना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है, तो इससे धन, कर्म और पुण्य की हानि होती है.