Dhantears 2022: धनतेरस के दिन ले आएं इनमें से एक भी चीज, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, पैसों से भर देंगी घर
Diwali Dhanteras 2022 Date and Time: धनतेरस का त्योहार इस साल 23 अक्टूबर 2022, रविवार को मनाया जाएगा और इसके अगले दिन 24 अक्टूबर, सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी. धनतेरस का दिन सुख-समृद्धि पाने के लिए बहुत खास होता है इसलिए लोग इस दिन शुभ चीजें खरीदते हैं. धर्म-शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन इन शुभ चीजों को घर में लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमेशा घर में वास करती हैं. आइए जानते हैं धनतेरस के दिन कौन सी शुभ चीजें घर में लानी चाहिए जो सौभाग्य बढ़ाती हैं.
सोना-चांदी: धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. ये चीजें खरीदने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है. कोशिश करें कि इस दिन मां लक्ष्मी की तस्वीर बने सोने या चांदी के सिक्के खरीदें.
पीतल के बर्तन: धनतेरस के दिन सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं न खरीद पाएं तो इस दिन सौभाग्य देने के लिए कुछ अन्य चीजें भी खरीद सकते हैं. जैसे धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदना बहुत शुभ होता है.
झाड़ू: झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर चलकर आती हैं और गरीबी दूर कर देती हैं.
चावल या अक्षत: सनातन धर्म में अक्षत यानी चावल के बिना कोई भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ अधूरा है. अक्षत को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस के दिन घर में अक्षत लाना बहुत शुभ होता है, इससे घर में धन-धान्य बढ़ेगा.
गोमती चक्र: धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र खरीदें और दिवाली के दिन इनकी पूजा करके इन्हें पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे घर में ना तो कभी पैसों की तंगी होती है और ना ही कोई बीमारी दस्तक देती है.
श्रीयंत्र: मां लक्ष्मी को श्रीयंत्र बहुत प्रिय है. धनतेरस के दिन घर में श्रीयंत्र लाएं और विधि-विधान से स्थापित करें. हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
धनिया के बीज: धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदना बहुत अच्छा होता है. धनिया के इन बीजों को दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर कुछ बीजों को घर के बगीचे में बो दें. ऐसा करने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)